NCRB की रिपोर्ट में UP दंगा मुक्त, FIR में सुधारी गई अंकिता की उम्र, पढ़ें सुबह की टॉप 5 खबरें
कांग्रेस में रार जारी है और उधर 2024 के लिए विपक्षी एकता का गेम शुरू हो गया। तेलंगाना CM केसीआर बिहार दौरे पर नीतीश संग लंच करेंगे। NCRB की रिपोर्ट में UP दंगा मुक्त घोषित हुआ है। पढ़ें बड़ी खबरें..
NCRB की रिपोर्ट में UP हुआ दंगा मुक्त; सिर्फ एक मामला दर्ज
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश हो गया है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की और ट्वीटर पर योगीराजरामराज्य दिन भर टॉप ट्रेंड में बना रहा। यूपी में हत्या, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी कमी आई है। (पढ़ें पूरी खबर)
FIR में सुधारी गई अंकिता की उम्र, नाबालिग की हत्या में पॉक्सो एक्ट
झारखंड के दुमका में अंकिता की हत्या के बाद दर्ज प्राथमिकि में सुधार किया गया है। इस प्राथमिकी को सुधारने के बाद अब अंकिता की उम्र 15 साल 9 माह कर दी गई है। इससे पहले अंकिता की उम्र 19 साल दर्ज की गई थी। आरोपी शाहरुख पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2024 के लिए विपक्षी एकता का गेम शुरू, तेलंगाना CM केसीआर बिहार दौरे पर
2024 के लोकसभा चुनाव में देश भर के भाजपा विरोधी विपक्षी दलों में एकजुटता का खेल शुरू हो गया है। बिहार में बीजेपी को अलग-थलग छोड़कर सात पार्टियां एक साथ महागठबंधन में आ गई हैं जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। बुधवार को बिहार दौरे पर आ रहे तेलंगाना के सीएम और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव नीतीश के साथ लंच करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने की तैयारी, दो महीने में पूरा होगा काम
समान नागरिक संहिता लागू होने की तारीख उत्तराखंड में नजदीक आती दिख रही है। अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में दो महीने के भीतर समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी। जल्द ही इसके लिए कमेटी लोगों से बात कर जनता से सुझाव लेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
नहीं रहे USSR के अंतिम राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव
रूसी सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति रहे चर्चित नेता मिखाइल गोर्बाचेव का मंगलवार को निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। मिखाइल गोर्बाचेव सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति थे। राष्ट्रपति बनने से पहले वह सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव भी थे। (पढ़ें पूरी खबर)