कांग्रेस ने हैदराबाद सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, ओवैसी के खिलाफ मोहम्मद वलीउल्लाह समीर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर समीर की सीधी लड़ाई ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर समीर की सीधी लड़ाई ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से होगी। ओवैसी इस सीट पर मौजूदा सांसद हैं।
वलीउल्लाह समीर हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार समीर वलीउल्लाह ने मंगलवार 23 अप्रैल को हैदराबाद जिला कलेक्टरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व मंत्री और राज्य सरकार के सलाहकार एमडी अली शब्बीर, ओबेदुल्ला कोटवाल और अन्य लोग भी थे। समीर वलीउल्लाह वर्तमान में कांग्रेस की हैदराबाद जिला समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
इन नामों को लेकर थी चर्चा
समीर वलीउल्लाह के नाम से पहले खबर थी कि सुप्रीम कोर्ट की वकील शाहनाज तबस्सुम को कांग्रेस ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतारेगी। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि पार्टी के भीतर के वरिष्ठ मुस्लिम नेता भी उनके नाम से नाखुश थे, क्योंकि वह एक 'बाहरी' थीं। हो सकता है कि इसी वजह से उनका नाम पर कांग्रेस ने अपनी मुहर नहीं लगाई। इसके अलावा हैदराबाद सीट के लिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भी चर्चा में था। हालांकि, उनके नाम को भी खारिज कर दिया गया।