Hindi Newsदेश न्यूज़Condoms gutka and stones filled in samosas in pune auto mobile company canteen business-rivalry - India Hindi News

समोसे में भर दिए कंडोम, गुटखा और पत्थर; बिजनेस में यूं निकाली दुश्मनी, जानें वजह

पुणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में कर्मचारियों को परोसे गए समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर मिले।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, पुणेTue, 9 April 2024 02:46 AM
share Share

महाराष्ट्र के पुणे में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटोमोबाइल की कैंटीन में कर्मचारियों को ऐसे समोसे परोसे गए, जिसके अंदर कंडोम, गुटखा और पत्थर मिलाए गए थे। मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शख्स जिसका कंपनी ने टेंडर खत्म किया था, उसने कारोबार और कंपनी से दुश्मनी निकालने ऐसा कांड किया।

पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि समोसे में की गई यह मिलावट जानबूझकर की गई। इस प्रकरण में औंध स्थित कैटरिंग सेवा कंपनी के महाप्रबंधक द्वारा रविवार को चिखली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी कैंटीन के लिए भोजन उपलब्ध करा रहा था, जिसे उसे कंपनी द्वारा दिया गया था। हालांकि कैटरिंग में शिकायत मिलने के बाद उसका टेंडर रिन्यू नहीं किया गया।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला 27 मार्च का है, जब ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में परोसे गए समोसे में कर्मचारियों को कंडोम, प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला और कुछ पत्थर भी मिले। कैटरिंग कंपनी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। हमने मामले में जांच शुरू कर दी है।

बिजनेस में यूं निकाली दुश्मनी
पुलिस अधिकारी ने कहा, “जांच से पता चला है कि कैटरिंग ठेकेदार ने एक दुकानदार को समोसे की आपूर्ति के लिए ठेका दिया था। यह टेंडर उससे तब हटा दिया गया, जब उसके समोसे को लेकर कर्मचारियों की शिकायत आने लगी। जब दुकानदार से ठेका वापस लेकर किसी और को दे दिया गया तो उसने दुश्मनी निकालने के लिए समोसे में इस तरह की मिलावट कर दी।

जांच से पता चलता है कि आरोपी दुकानदार ने बिजनेस में दुश्मनी निकालने के लिए अपने दो कर्मचारियों को नए दुकानदार के पास काम के लिए भेजा, जिन्होंने ऐसा काम किया है। हमने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक को गिरफ्तार किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख