Class 9 Student Stoned To Death After Dispute Over Sharing An Earphone In Odisha - India Hindi News हेडफोन को लेकर दोस्तों में हुआ झगड़ा, नौवीं के छात्र की पत्थरों से पीटकर हत्या, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Class 9 Student Stoned To Death After Dispute Over Sharing An Earphone In Odisha - India Hindi News

हेडफोन को लेकर दोस्तों में हुआ झगड़ा, नौवीं के छात्र की पत्थरों से पीटकर हत्या

ओडिशा के राउरकेला में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां ईयरफोन शेयर करने को लेकर शुरू हुए झगड़े में एक दोस्त ने दूसरे की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, भुवनेश्वरWed, 27 Sep 2023 12:20 PM
share Share
Follow Us on
हेडफोन को लेकर दोस्तों में हुआ झगड़ा, नौवीं के छात्र की पत्थरों से पीटकर हत्या

ओडिशा के राउरकेला में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां हेडफोन शेयर करने को लेकर शुरू हुए झगड़े में एक दोस्त ने दूसरे की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, झगड़ा कक्षा नौ के छात्रों के बीच हुआ था। पुलिस ने 15 वर्षीय छात्र का शव झाड़ियों से बरामद किया है। वह रविवार से लापता बताया जा रहा था। इस पूरी वारदात को एक अन्य छात्र ने देखा है। उसके बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हेडफोन शेयरिंग को शुरू हुए झगड़े ने एक मासूम छात्र की जान  ले ली। यह नृशंस हत्या उसके दोस्तों ने ही की। उन्होंने पत्थरों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात को छात्र के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक की पहचान नुआ बस्ती के रुद्र नारायण पाढ़ी के रूप में की गई। वह राउरकेला के सिविल टाउनशिप में डेवलप्ड एरिया हाई स्कूल का छात्र था।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को 15 साल के बच्चे का शव हेकेट रोड के किनारे झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस ने कहा कि मृतक कक्षा 9 का छात्र था। हत्या करने वाले छात्र दूसरे स्कूल में कक्षा 9 में ही पढ़ते थे।  पानपोष उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) उपासना पाधी ने कहा कि माता-पिता ने सुराग दिया था कि उनका बेटा दो लड़कों के साथ समय बिताता था जिससे उन्हें मदद मिली। एक अन्य छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया, जो अक्सर उनके साथ देखा गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह घटना का प्रत्यक्षदर्शी है।

कैसे हुई हत्या
प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि किशोर अपनी साइकिल पर थे जब ईयरफोन साझा करने को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। लड़ाई ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दोनों आरोपियों ने पीड़ित पर पत्थर से हमला कर दिया और मौके से भाग गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।