बृजभूषण के खिलाफ सबूत में तस्वीरें भी शामिल, कॉल डिटेल्स भी बढ़ा रहीं मुश्किलें; क्या बोली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने WFI अधिकारियों से मिलीं चार तस्वीरों को भी चार्जशीट में शामिल किया है। इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर के आधार पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह पर केस चलाया जा सकता है।
पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली के कोर्ट में दाखिल भाजपा सांसद और पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र में ऐसी तस्वीरें हैं जो कि शिकायतकर्ता के दावे की पुष्टि करती नजर आती हैं। आरोप पत्र में कई तस्वीरें भी पेश गई हैं जो साबित करती हैं कि बृजभूषण शरण सिंह उस कार्यक्रम में मौजूद थे जहां पर यौन उत्पीड़न का मामला हुआ था। हालांकि दिल्ली के अशोका रोड स्थित WFI के कार्यालय में ना तो विजिटर रजिस्टर था और ना ही सीसीटीवी।
शिकायत में उनके घर का भी जिक्र किया गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि बृजभूषण शरण सिंह पर आईपीसी की धारा 506, 354 और 354ए के तहत यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने का केस चलाया जा सकता है। इसके लिए पुलिस के पास पर्याप्त सबूत उपलब्ध हैं। बता दें कि राउज अवेन्यू कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है।
चार्जशीट के मुताबिक डब्लूएफआई अधिकारियों ने पुलिस जो जो चार फोटो उपलब्ध करवाए हैं उनके मुताबिक कजाकिस्तान में बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवान के साथ मौजूद थे। वहीं दो ऐसा भी फोटो हैं जिनमें देखा जा सकता है कि बृजभूषण पहलवान के करीब थे। WFI से मिली तस्वीरों, काल डीटेल और गवाहों के रिकॉर्ड के आधार पर चार्जशीट में कहा गया है की 6 पीड़ितों मेंसे पांच ने उत्पीड़न की जिन जगहों का जिक्र किया है वहां बृजभूषण मौजूद थे।
पहली पहलवान ने जो आरोप लगाए हैं उसमें कहा गया है कि कोच उन्हें बृजभूषण से मिलाने के लिए ले गए। एक हाथ में झंडा था इसलिए मैंने उन्हें दूसरे हाथ से दूर हटाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटे। एक बार रेस्लिंग लीग में जब मैं एक सेट में हारी तो मैं टीम बॉक्स की तरफ गई। वहां बृजभूषण आए और मुझे जबरन हग किया। वह 15 से 20 सेकंड तक पकड़े रहे। मैंने उन्हें पीछे धकेलने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हटे।
दो तस्वीरों में पहलवानों के करीब दिखे बृजभूषण
दो फोटोग्राफ में देखा जा सकता है कि वह पहलवान के नजदीक खड़े हैं। वीडियो और फोटो इस बात के सबूत हैं कि उस जगह बृजभूषण मौजूद थे। दूसरी रेसलर ने आरोप लगा कि मुझे कोच के साथ WFI ऑफिस में बुलाया गया। भूषण ने मुझसे कुर्सी पर बैठने को कहा। मैंने बताया कि मुझे चोट लगी है।
महिला पहलवान ने लगाए हैं क्या आरोप
उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया लेकिन कहा कि इसके लिए फिजिकल रिलेशनशिप बनाने होंगे। इस मामले में साक्ष्य हैं कि उस दिन कोच और पीड़िता दिल्ली के उस इलाके में मौजूद थे। एक खिलाड़ी ने आरोप लगाए कि टीम फोटोग्राफ के दौरान बृजभूषण ने गलत तरीके से हाथ रखा। इसी तरह अन्य खिलाड़ियों ने भी जो आरोप लगाए हैं। आरोपपत्र में उन साक्ष्यों का जिक्र किया गया है जिससे पता लगता है कि बृजभूषण उस वक्त वहां मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।