भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलाने के मामले में पुलिस का ऐक्शन, अंबाला से चार गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान यूपी के सहारनपुर के रहने वाले विकास, प्रशांत और लोविश के रूप में हुई। चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। सभी को यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है।
यूपी के देवबंद में पिछले दिनों भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को मारी गई गोली के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की अंबाला यूनिट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर अंबाला के शहजादपुर इलाके में एक ढाबे के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान यूपी के सहारनपुर के रहने वाले विकास, प्रशांत और लोविश के रूप में हुई। चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। अंबाला एसटीएफ यूनिट के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमन कुमार ने कहा कि आरोपियों को आगे की जांच के लिए यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है।
कुमार ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि वे अंबाला में किसी ठिकाने पर रह रहे थे या नहीं। उनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। यह उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने और पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लेने के एक दिन बाद हुआ है। बुधवार को हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद होने के बाद संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की संबंधित धाराओं के तहत भी देवबंद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। भीम आर्मी प्रमुख एक गाड़ी में सवार थे, जब अज्ञात हमलावरों ने देवबंद की गांधी कॉलोनी में उनकी कार पर गोलीबारी कर दी थी। गोली आजाद के कमर के हिस्से को छूती हुई निकल गई थी। उन्हें इलाज के लिए एसबीडी अस्पताल ले जाया गया।
गुरुवार को आजाद को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ''मैं अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा हूं लेकिन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। यह सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता...मेरा मानना है कि यह सरकार की घोर लापरवाही है। मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा है, इससे पता चलता है कि वह अपराधियों को बचा रहे हैं।''
फेसबुक पर धमकी देने के मामले में युवक भी अरेस्ट गिरफ्तार
इससे पहले, चंद्रशेखर आजाद को कथित तौर पर 'क्षत्रिय ऑफ अमेठी' नाम के फेसबुक पेज पर जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई कार बुधवार रात सहारनपुर जिले के मिरगपुर गांव से बरामद कर ली गई है। कार का नंबर प्लेट हरियाणा का है। 'क्षत्रिय ऑफ अमेठी' नाम के फेसबुक पेज पर आजाद को जान से मारने की धमकी मामले पर संज्ञान लेते हुए गौरीगंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था। अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेठी के बसंतपुर गांव के विमलेश सिंह (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर बृहस्पतिवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।