Chanakya Today Exit Poll: UP में साइकिल पर भारी बुलडोजर, पंजाब में AAP; जानिए 5 राज्यों में कौन है सबसे आगे
Chanakya Today Exit Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान की समाप्ती के साथ ही अब बारी है एग्जिट पोल की। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में...
Chanakya Today Exit Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान की समाप्ती के साथ ही अब बारी है एग्जिट पोल की। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में हुए मतदान के बाद सभी को 10 मार्च को आने वाले नतीजों का इंतजार है।
असली नतीजों से पहले हम आपको सभी पांच राज्यों के चाणक्य टूडे एग्जिट पोल (Chanakya Todays Exit Poll) के नतीजे बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसको लेकर कराए गए चाणक्य टूडे के एग्जिट पोल में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे है।
चाणक्य टूडे उत्तर प्रदेश एग्जिट पोल (Chanakya Today Uttar Pradesh Exit Poll) के नतीजे:
चाणक्या टूडे एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। बीजेपी को 294 सीटें, सपा को 105 सीटें, बसपा को महज 2 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस की बात करें, तो महज एक सीट मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को एक सीटें।
चाणक्य टूडे एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी को 35 फीसदी, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस को 4 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिले हैं।
चाणक्य टूडे पंजाब एग्जिट पोल (Chanakya Today Punjab Exit Poll) के नतीजे:
चाणक्य टूडे के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। एग्जिट पोल में बताया गया कि आम आदमी पार्टी के खाते में 100 सीटें मिलने जा रही है। जबकि कांग्रेस को 10 सीटें मिलने जा रही है। शिरोमणि अकाली दल को 6 सीटें और बीजेपी महज एक सीटें मिलने जा रही हैं।
चाणक्य टूडे के मुताबिक पंजाब में वोट प्रतिशत की बात करें, तो आप को 45 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस को 23 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल को 16 प्रतिशत, बीजेपी को 9 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिले हैं।
चाणक्य टूडे उत्तराखंड एग्जिट पोल (Chanakya Today Uttarakhand Exit Poll) के नतीजे:
चाणक्य टूडे के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। बीजेपी को 43 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। अन्य की बात करें, तो अन्य को 3 सीटें मिल रही हैं।
चाणक्य टूडे गोवा एग्जिट पोल (Chanakya Today Goa Exit Poll) के नतीजे:
चाणक्य टूडे मणिपुर एग्जिट पोल (Chanakya Today Manipur Exit Poll) के नतीजे: