लेह जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, सभी शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों पर लग चुकी है रोक
Chadar Trek 2022: लेह में चादर ट्रेक से लेकर सभी शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। लद्दाख के सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ने गुरुवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीडीएमए लेह के...
Chadar Trek 2022: लेह में चादर ट्रेक से लेकर सभी शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। लद्दाख के सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ने गुरुवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीडीएमए लेह के अध्यक्ष ने अगले आदेश तक जिले में चादर ट्रेक 2022 (Chadar Trek 2022), हिम तेंदुए को देखने की एक्सपीडिशन व अन्य सभी शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश दिया है।
सभी शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों पर क्यों लगी रोक
लद्दाख के सांसद ने बताया कि कोविड के मामलों में वृद्धि और ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है। बता दें कि चादर ट्रेक लेह की सबसे फेमस विंटर ट्रेक में से एक है जहां बड़ी संख्या में एडवेंचर के शौकीन हर साल जाते हैं। संघ शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
आदेश में कहा गया है, "लेह जिले में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगने के बाद, यह आदेश दिया जाता है कि चादर ट्रेक 2022, हिम तेंदुए को देखने का अभियान और जिले में अन्य शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों को अगले आदेश तक निलंबित रखा जाएगा।" प्रशासन ने कहा है कि उपरोक्त निर्देश का कोई भी उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, महामारी रोग अधिनियम 1897 की अन्य संबंधित धाराओं और डीएम अधिनियम 2005 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।