Canada based SJF Visitors not allowed at Delhi Punjab airports आतंकी पन्नू की धमकी पर अलर्ट, दिल्ली और पंजाब में एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बैन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश NewsCanada based SJF Visitors not allowed at Delhi Punjab airports

आतंकी पन्नू की धमकी पर अलर्ट, दिल्ली और पंजाब में एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बैन

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा विमान उड़ाने की धमकी के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसके तहत दिल्ली और पंजाब के हवाई अड्डों पर विजिटर्स को परमिशन नहीं मिलेगी।

Deepak Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 04:36 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी पन्नू की धमकी पर अलर्ट, दिल्ली और पंजाब में एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बैन

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसके तहत दिल्ली और पंजाब के हवाई अड्डों पर विजिटर्स को परमिशन नहीं मिलेगी। भारत में नागरिक उड्डयन के लिए नियामक प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि कनाडा बेस्ड आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के फाउंडर ने एयर इंडिया धमकी दी है। उसने कहा है कि वह आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल के दिन यानी 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ा देगा।

विजिटर एंट्री पर बैन
पन्नू की इस धमकी के मद्देनजर सुरक्षा ब्यूरो ने सोमवार को आदेश जारी किया। इस आदेश के मुताबिक टीएईपी (अस्थायी हवाई अड्डा प्रवेश पास), इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली में) के टर्मिनल भवन में आगंतुकों के प्रवेश और आगंतुकों के एंट्री टिकटों की बिक्री पर बैन लगा दिया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीएएस के आदेश पर अमल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके मुताबिक संचालन कार्य में शामिल लोगों के अलावा सभी अस्थायी हवाई अड्डा प्रवेश पास 30 नवंबर तक निलंबित रहेंगे।

यह जांच कर दी गई अनिवार्य
बीसीएएस ने कहा कि हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, हवाई क्षेत्रों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैडों, फ्लाइंग स्कूलों और विमानन प्रशिक्षण स्कूलों जैसे अखिल भारतीय हवाई अड्डों पर नागरिक उड्डयन प्रतिष्ठानों को खतरे के बारे में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा साझा किए गए लगातार धमकी भरे संदेशों के बाद एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया जा रहा है। निर्देश में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसी को अनिवार्य रूप से सेकंडरी लैडर प्वॉइंट (एसएलपीसी) जांच करनी होगी। यह 161 हवाई अड्डों और पंजाब के सभी एयरपोर्ट्स पर लागू रहेगा। एसएलपीसी प्रोटोकॉल बीसीएएस के निर्देशों पर आयोजित एक अनिवार्य जांच है। इसके तहत एयरलाइन स्टाफ के सदस्यों को विमान में सवार होने से ठीक पहले हवाई अड्डा सुरक्षा एजेंसी-केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से सुरक्षा मंजूरी के बाद यात्रियों और उनके हाथ-सामान की तलाशी लेनी होती है।

कनाडा से भी सुरक्षा की गुहार
बीसीएएस ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को भी आदेश भेजा। भारत ने कनाडा से भी एयर इंडिया की उड़ानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है क्योंकि खालिस्तानी समूह के एयर इंडिया हमले की धमकी दी गई थी। भारत ने कनाडा से भी धमकी देने के लिए पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। 4 नवंबर को सामने आई एक वीडियो क्लिप में पन्नू ने कहा है कि हम सभी सिखों को 19 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ानों में सवार होने से बचने के लिए कह रहे हैं। उस दिन, एक वैश्विक नाकाबंदी होगी, और एयर इंडिया को दुनिया भर में कहीं भी उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिखों, आप 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा न करें। यह जीवन के लिए खतरा हो सकता है। यह भारत सरकार को मेरी चेतावनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।