calling husband black is cruelty and basis of divorce says karnataka high court - India Hindi News पति को बार-बार 'काला' कह कर अपमानित करना क्रूरता है, HC बोला- तलाक का बनता है आधार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़calling husband black is cruelty and basis of divorce says karnataka high court - India Hindi News

पति को बार-बार 'काला' कह कर अपमानित करना क्रूरता है, HC बोला- तलाक का बनता है आधार

कर्नाटक हाई कोर्ट ने तलाक के एक केस की सुनवाई करते हुए यह अहम टिप्पणी की। उच्च न्यायालय ने 44 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 41 वर्षीय पत्नी से तलाक दिए जाने की मंजूरी देते हुए एक फैसले में यह टिप्पणी की।

Surya Prakash पीटीआई, बेंगलुरुTue, 8 Aug 2023 12:29 PM
share Share
Follow Us on
पति को बार-बार 'काला' कह कर अपमानित करना क्रूरता है, HC बोला- तलाक का बनता है आधार

पति की स्किन का रंग काला होने के कारण उसका अपमान करना क्रूरता है। ऐसा यदि लगातार जारी रहता है तो फिर यह तलाक का एक ठोस आधार बनता है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने तलाक के एक केस की सुनवाई करते हुए यह अहम टिप्पणी की। उच्च न्यायालय ने 44 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 41 वर्षीय पत्नी से तलाक दिए जाने की मंजूरी देते हुए हाल में एक फैसले में यह टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों की बारीकी से जांच करने पर निष्कर्ष निकलता है कि पत्नी काला रंग होने की वजह से अपने पति का अपमान करती थी और वह इसी वजह से पति को छोड़कर चली गई थी।

उच्च न्यायायल ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13(1)(ए) के तहत तलाक की याचिका मंजूर करते हुए कहा, ‘इस पहलू को छिपाने के लिए उसने (पत्नी ने) पति के खिलाफ अवैध संबंधों के झूठे आरोप लगाए। ये तथ्य निश्चित तौर पर क्रूरता के समान हैं।’ बेंगलुरु के रहने वाले इस दंपति ने 2007 में शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है। पति ने 2012 में बेंगलुरु की एक पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी। महिला ने भी भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (विवाहित महिला से क्रूरता) के तहत अपने पति तथा ससुराल वालों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था। उसने घरेलू हिंसा कानून के तहत भी एक मामला दर्ज कराया और बच्ची को छोड़कर अपने माता-पिता के साथ रहने लगी।

पति बोला- मैं बच्ची की खातिर सालों तक सहता रहा अपमान

उसने पारिवारिक अदालत में आरोपों से इनकार कर दिया और पति तथा ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पारिवारिक अदालत ने 2017 में तलाक के लिए पति की याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उसने उच्च न्यायालय का रुख किया था। न्यायमूर्ति आलोक अराधे और न्यायमूर्ति अनंत रामनाथ हेगड़े की खंडपीठ ने कहा, ‘पति का कहना है कि पत्नी उसका काला रंग होने की वजह से उसे अपमानित करती थी। पति ने यह भी कहा कि वह बच्ची की खातिर इस अपमान को सहता था।’

'पति के काले होने की वजह से पत्नी की नहीं थी दिलचस्पी'

उच्च न्यायालय ने कहा कि पति को ‘काला’ कहना क्रूरता के समान है। उसने पारिवारिक अदालत के फैसले को रद्द करते हुए कहा, ‘पत्नी ने पति के पास लौटने की कोई कोशिश नहीं की और रिकॉर्ड में उपलब्ध साक्ष्य यह साबित करते हैं कि उसे पति का रंग काला होने की वजह से इस शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इन दलीलों के संदर्भ में यह अनुरोध किया जाता है कि पारिवारिक अदालत विवाह भंग करने का आदेश दें।’