Hindi Newsदेश न्यूज़Cabinet nod to extension of Pradhan Mantri Awaas Yojana Rural for another three years - India Hindi News

PM आवास योजना (ग्रामीण) के विस्तार को तीन साल की मंजूरी, मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को अगले तीन साल के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों पर एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया...

Gaurav Kala पीटीआई, नई दिल्लीWed, 8 Dec 2021 12:42 PM
share Share

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को अगले तीन साल के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों पर एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि मार्च 2021 से आगे और मार्च 2024 तक विस्तार दिया गया है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास सुनिश्चित करेगी।

केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को अगले तीन साल के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मार्च 2024 तक इसका विस्तार किया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास बनाए जाएंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि योजना के विस्तार से शेष 155.75 लाख घरों के निर्माण में मदद मिलेगी। इससे 2.95 करोड़ पक्के घरों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, शेष निर्माण के लिए कुल वित्तीय लागत 1,98,581 करोड़ रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख