Hindi Newsदेश न्यूज़bsp tamil nadu president armstrong beaten to death in chennais perambur - India Hindi News

तमिलनाडु के पेरंबूर में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी; विपक्ष बोला- कानून का डर खत्म

तमिलनाडु के पेरंबूर में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की छह बाइक सवारों दिन हमला करके हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही आर्मस्ट्रांग ने दम तोड़ दिया था।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईFri, 5 July 2024 11:29 PM
share Share

बहुजन समाज पार्टी की तमिलनाडु प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की चेन्नई के पेरंबूर इलाके में हत्या कर दी गई है। यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार को हुई जब दो पहिया वाहन सवार गिरोह ने चेन्नई कॉर्पोरेशन के पूर्व पार्षद आर्मस्ट्रांग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला किया। किसी भारी चीज से किए गए इस हमले में आर्मस्ट्रांग को काफी गहरी और अंदरूनी चोटें आईं, जिससे वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े। उनको बेहोश देखकर हमलावर वहां से भाग खडें हुए।

आर्मस्ट्रांग पर हुए इस हमले के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के ही थाउजेंड लैंप्स अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें वहां पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस तेजी के साथ अपनी जांच में लगी हुई है। संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है। पुलिस हत्या की जांच कर रही है और जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा देगी।

 राजनैतिक पार्टी के नेता की हत्या को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर

एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की इस तरह हुई नृशंस हत्या पर राजनीतिक पार्टियों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अन्नाद्रमुक महासचिव पलानीस्वामी ने हत्या की निंदा की। तमिलनाडू के पूर्व सीएम एडप्पादी के पलानीस्वामी ने अपने एक अकाउंट पर आर्मस्ट्रांग की मौत की खबर सुनकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने स्टालिन सरकार की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था को इस स्तर तक पहुंचा दिया गया है कि अपराधियों को न तो पुलिस का डर है और न ही सरकार का, वह दिन-दहाड़े की हत्या कर देते हैं और पुलिस केवल तमाशा देखती रहती है। जब प्रदेश में किसी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो हम आम जनता को कैसे सुरक्षा का अहसास करा सकते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थिरु आर्मस्ट्रामग की नृशंस हत्या पर दुख व्यक्त किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें