Hindi Newsदेश न्यूज़BSF thwarts major narcotic smuggling bid three Pakistani intruders killed along IB in Jammu and Kashmir Samba - India Hindi News

बीएसएफ ने स्मगलिंग का बड़ा प्रयास विफल किया, तीन पाकिस्तानी तस्कर मारे गए

बीएसएफ ने रविवार को तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़े मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया और करोड़ों...

Amit Kumar भाषा, नई दिल्लीSun, 6 Feb 2022 12:46 PM
share Share

बीएसएफ ने रविवार को तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़े मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया और करोड़ों रुपये की 36 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में मादक पदार्थों के तीन तस्कर मारे गए। बीएसएफ ने इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये मूल्य के 36 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी. के. बूरा ने कहा कि इस वर्ष बीएसएफ ने सीमा के पास तस्करी के चौथे प्रयास को विफल किया है और पिछले एक वर्ष में नौ पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया गया है। बूरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली रात हमने एक काफी अच्छे अभियान को अंजाम दिया जब सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। तस्करों ने मादक पदार्थों की बड़े खेप की तस्करी के लिए अंधेरे और कुहासे का फायदा उठाने का प्रयास किया।’’

जब्त सामान दिखाते हुए उन्होंने कहा कि निगरानी उपकरणों से तस्करों की आवाजाही देखी और इसी मुताबिक अग्रिम मोर्चे के जवानों को सतर्क किया गया। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया, ‘‘जब वे सीमा पर लगी बाड़ के नजदीक पहुंचे तो जवानों ने उन्हें चुनौती दी और इसके बाद तीनों घुसपैठियों को मार गिराया गया। इलाके की तलाशी में मादक पदार्थों के 36 पैकेट बरामद किए गए, जबकि मारे गए एक घुसपैठिये से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, नौ गोलियां बरामद हुईं।’’ उन्होंने बताया कि इसके अलावा 9820 पाकिस्तानी रुपये, एक चाकू और पाक निर्मित एक कफ सिरप भी मारे गए घुसपैठिए से बरामद किया गया।

यह पूछने पर कि क्या मारे गए तस्करों का किसी आतंकवादी संगठन से भी जुड़ाव था तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा, ‘‘अभियान जारी है और जांच भी। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने पर हम विस्तृत ब्यौरा साझा करेंगे।’’ इससे पहले अधिकारी ने बताया कि देर रात ढाई बजे तस्करी का प्रयास विफल कर दिया गया और मादक पदार्थ तस्करों के पास से हेरोइन के 36 पैकेट बरामद हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 180 करोड़ रुपये से अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें