Hindi Newsदेश न्यूज़Brij Bhushan Sharan Singh is not completely away from WFI elections - India Hindi News

WFI चुनाव से पूरी तरह दूर नहीं बृजभूषण, बेटे के साथ है वोटिंग का प्लान

दिल्ली पुलिस ने 15 जून को सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया था। गुरुवार को ही दिल्ली कोर्ट ने केस को आगे की सुनवाई के लिए ACMM MP/MLA कोर्ट भेज दिया था। 27 जून को सुनवाई हो सकती है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 June 2023 05:18 AM
share Share

भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के चुनाव लड़ने से भले ही बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार को दूर रखने की तैयारी हो, लेकिन चुनाव में उनका दखल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। खबर है कि वह अपने बेटे के साथ चुनाव में वोट डाल सकते हैं। WFI के चुनाव 11 जुलाई को होने हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों मांग कर रहे थे कि WFI से सिंह और उनके सहयोगियों को हटा दिया जाए।

क्या है मामला
दरअसल, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ ने इलेक्टोरल कॉलेज के लिए बृजभूषण और करण के नाम आगे बढ़ाया है। खास बात है कि राज्य के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण यूपी संघ के अध्यक्ष और उनके बेटे उपाध्यक्ष हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सिंह WFI चुनाव के लिए होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'अगर जरूरत पड़ती है, तो वह अपने बेटे के साथ वोट डालेंगे।'

बिहार से दामाद नॉमिनेट
इधर, बिहार संघ की तरफ से इलेक्टोरल कॉलेज के लिए सिंह के दामाद विशाल सिंह का नाम आगे बढ़ा दिया गया। खास बात है कि विशाल बिहार संघ के अध्यक्ष हैं। कहा जा रहा है कि विशाल के नाम पर मुहर रिटर्निंग ऑफिसर लगाएंगे। असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर तपस कुमार भट्टाचार्य ने साफ कर दिया है कि बिहार संघ में कोई परेशानी नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम कानून का पालन करेंगे और जो भी नाम हमारे सामने आएंगे, उनकी जांच होगी। उन्होंने कहा कि जांच में सही पाए जाने पर नामों को इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल कर लिया जाएगा।

मामला
दिल्ली पुलिस ने 15 जून को सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया था। गुरुवार को ही दिल्ली कोर्ट ने केस को आगे की सुनवाई के लिए ACMM MP/MLA कोर्ट भेज दिया था। फिलहाल, मामले को सूचीबद्ध किया है और इसपर 27 जून को सुनवाई होने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख