Hindi Newsदेश न्यूज़Brij Bhushan Sharan Singh Exclusive interview big announcement to not fight any elections - India Hindi News

EXCLUSIVE: जीवन में कभी नहीं लड़ूंगा चुनाव; बृजभूषण शरण सिंह ने चुनावी अखाड़े से किया संन्यास का ऐलान

इस इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों को लेकर भी स्थिति साफ की है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी को अपना नेता करार दिया था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, कैसरगंजSat, 18 May 2024 02:37 PM
share Share

Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज से लोकसभा सदस्य और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने 'लाइव हिन्दुस्तान'  को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हाल के सभी विवादों के साथ-साथ कई मुद्दों पर खुलकर बाती की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ''मैं अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। मेरे पास करने के लिए कई सारे काम हैं।'' महिला पहलवानों के आरोप को लेकर दिल्ली की अदालत में चल रही कार्यवाही को देखते हुए भाजपा ने इस बार बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण को कैसरगंज से चुनावी अखाड़े में उतारा है।

इस इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों को लेकर भी स्थिति साफ की है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नरेंद्र मोदी को अपना नेता करार दिया था। जब उनसे पूछा गया था कि योगी आपके नेता नहीं हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि आपको जो समझना है समझ लीजिए। इस विवाद पर भी उन्होंने हमारे साथ बातचीत में अपना रुख साथ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ और मेरे गुरु एक ही हैं, इसलिए उनके गुरु मेरे नेता हैं।  

मेरे अच्छे मित्र हैं योगी: बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने योगी आदित्यनाथ को अपना मित्र बताते हुए कहा,  ''हम दोनों एक ही गुरु के शिष्य रहे हैं। मैं उनसे बड़ा हूं औऱ हमारे गुरु मुझे योगी से कम नहीं मानते थे। अंतर बस यही है कि वह घोषित शिष्य हैं और मैं अघषित। हम दोनों अच्छे मित्र हैं। बचपन में साथ ही एक्सरसाइज और स्वमिंग करते थे। ''

बेटे करण को टिकट मिलने पर क्या बोले?
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे करण भूषण को बीजेपी का कैंडिडेट बनाने की बात पर भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा, ''मैं करण भूषण को कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ाने वाला था। उसे रोकने के लिए यह साजिश रची गई है।''

मंत्री नहीं जाने पर बोले- काफी सम्मान मिला
छह बार के सांसद होने के बावजूद मंत्री न बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में बहुत कम लोगों को वो सम्मान मिला है जो मुझे मिला है। लेकिन शुरू से मेरे ऊपर दबंग होने का आरोप मढ़ दिया गया, जिसका मुझे नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने मेरे खिलाफ 1996 में भी षड्यंत्र किया था, कल्पनाथ राय के साथ मुझे अरेस्ट किया गया तब मेरी पत्नी को चुनाव लड़ाना पड़ा और वो सांसद बनीं। एक बार फिर कांग्रेस का षड्यंत्र है, इस बार मेरे बेटे करन सांसद बनेंगे। संयोग देखिए मैं भी 33 साल की उम्र में पहली बार सांसद बना था और करण की उम्र भी 33 साल ही है।

कही थी कभी न रिटायर होने की बात
बृजभूषण शरण सिंह ने एक दिन पहले ही कहा था, 'ना बूढ़ा हुआ हूं और ना रिटायर हुआ हूं। पहले आप लोगों के बीच में जितना रहता था, उससे दोगुना रहूंगा। अब मैं दोगुनी ताकत के साथ काम करूंगा। मैंने एक नारा दिया था, स्वच्छ गोंडा। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मुझे जानकारी है कि कहां सड़क की जरूरत है और कहां पुल बनना चाहिए। मुझे क्षेत्र की सारी समस्याएं पता हैं। आपके लिए मैं किसी से भी भिड़ सकता हूं। मेरा क्या कर लेंगे, लड़के जीत लेंगे? हमसे ज्यादा मनई (आदमी) भी किसी के पास नहीं हैं। हमें पता है कि किसके पास घर नहीं हैं और किनके यहां बिजली नहीं है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें