Hindi Newsदेश न्यूज़boycott of the India-Pakistan cricket match is somewhat true says Ravi Shankar Prasad Union Law Minister

भारत-पाक क्रिकेट मैच का बहिष्कार कुछ हद तक सही: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग आगामी विश्वकप क्रिकेट में पाक के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं वह कुछ हद तक औचित्यपूर्ण है, क्योंकि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच चीजें...

एजेंसी नई दिल्ली।Thu, 21 Feb 2019 02:21 AM
share Share

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग आगामी विश्वकप क्रिकेट में पाक के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं वह कुछ हद तक औचित्यपूर्ण है, क्योंकि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच चीजें सामान्य नहीं हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच राउंड रोबिन चरण में 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में मुकाबला होना है।

रविशंकर प्रसाद ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि कई फिल्में और संगीत सम्मेलन रद्द हो गए हैं। चीजें सामान्य नहीं हैं। मैं उनकी चिंताओं को समझ सकता हूं। अब न कहने का समय आ गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा में मारे गए सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि के दो शब्द तक नहीं कहे।

रविशंकर ने कहा कि मैच बहिष्कार करने का फैसला बीसीसीआई और आईसीसी को लेना है। बीसीसीआई कहता रहा है कि पाक से द्विपक्षीय क्रिकेट के मामले में वह सरकार के निर्देशों का पालन करेगा। दूसरी तरफ आईसीसी ने कहा कि उसे नहीं लगता कि वर्तमान स्थिति के कारण विश्व कप का कार्यक्रम प्रभावित होगा।

हरभजन, शमी ने की अपील
पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ने के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी ने भी अपील की है। इन दोनों देशों ने 2012 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में नियमित तौर पर खेल रहे हैं। पिछले साल दोनों टीमें यूएई में एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ी थी।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें