Bollywood issue came up in Rajya Sabha Jaya Bachchan interrupted Congress MP Shehnaaz Gill Bhumi Pednekar news in hindi - India Hindi News राज्यसभा में उठी बॉलीवुड की बात, जया बच्चन ने कांग्रेस सांसद को टोका; दिलचस्प था नजारा, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBollywood issue came up in Rajya Sabha Jaya Bachchan interrupted Congress MP Shehnaaz Gill Bhumi Pednekar news in hindi - India Hindi News

राज्यसभा में उठी बॉलीवुड की बात, जया बच्चन ने कांग्रेस सांसद को टोका; दिलचस्प था नजारा

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल अपनी बात रख रहीं थी। कांग्रेस सांसद ने सरकार पर निशाना साधा कि वह बॉलीवुड की उन महिलाओं का सम्मान करते हैं जो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आईं थी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 03:32 PM
share Share
Follow Us on
राज्यसभा में उठी बॉलीवुड की बात, जया बच्चन ने कांग्रेस सांसद को टोका; दिलचस्प था नजारा

महिला आरक्षण बिल को लेकर राज्यसभा में गुरुवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। सदन में महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल अपनी बात रख रहीं थी। कांग्रेस सांसद ने सरकार पर निशाना साधा कि वह बॉलीवुड की उन महिलाओं का सम्मान करते हैं जो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आईं थी। कांग्रेस सांसद ने सरकार को घेरते हुए कहा कि उन महिलाओं का सरकार सम्मान नहीं करती जो देश के लिए मेडल लेकर आती हैं। बॉलीवुड का जिक्र होते ही चेयर पर बैठीं जया बच्चन ने कांग्रेस महिला सांसद की चुटकी ली।

सदन में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल ने कहा, "आज जब विशेष सत्र शुरू हुआ तो दो-तीन दिनों से मैं देख रही हूं कि यहां अच्छा माहौल हो गया है। यहां देख रही हूं कि बॉलीवुड से अभिनेत्रियां यहां शिकरत कर रही हैं। ऐसा पहले कभी हुआ नहीं। उनके साथ तस्वीर खिंचवाई जा रही है। उन्हें मिठाई खिलाई जा रही है।"

बता दें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल ने अपनी आने वाली फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की टीम के साथ नए संसद भवन का दौरा किया। उनके साथ अभिनेत्री शिबानी बेदी और डॉली सिंह भी आईं और उन्होंने बुधवार को वहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।

कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल ने कहा, "यदि मिठाई भी खिलानी है तो जो जम्मू कश्मीर में जिनकी शहादत हुई उनकी महिलाओं को मिठाई खिलाओ। मणिपुर में जाओ, मणिपुर में जब महिलाओं के साथ रेप किया जाता है तो इसे आपके मन में कोई संवेदना नहीं होती। इतना ही नहीं ओलंपिक में पदक दिलवाने वाली महिओं को घसीटकर ले जाया जाता है, इसके लिए आपको हमदर्दी नहीं है। आपकी हमदर्दी उनके लिए है जो बॉलीवुड से आती हैं और अपने फिल्म का प्रमोशन करती हैं। आप उनको मिठाई खिलाओ।"

जिस वक्त कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल ये बोल रहीं थी तो तब राज्यसभा के चेयर पर जया बच्चन पीठासीन थीं। बॉलीवुड का जिक्र होते ही जया बच्चन ने चुटली लेते हुए अपने हाथ खड़े किए। जया बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं चेयर की रेस्पेक्ट की वजह से आपको कुछ कह नहीं रही हूं।

बता दें राज्यसभा में महिला आरक्षण पर चर्चा के दौरान आज दिलचस्प नजारा देखने को मिला। सभापति की चेयर पर कई महिला सदस्यों को बैठने का मौका मिला। दरअसल, सभापति जगदीप धनखड़ ने पैनल में सभी महिला सदस्यों को चेयर पर बैठने के लिए आमंत्रित किया था, इसी क्रम में जया बच्चन राज्यसभा के चेयर पर बैठी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।