Hindi Newsदेश न्यूज़BJP won 7 assembly constituency in delhi assembly election see full list of BJP MLa

दिल्ली के इन 5 'नगर' सहित 8 विधानसभा सीटों पर BJP ने दर्ज की जीत, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के 70 विधानसभा सीटों में से अधिकांश के नतीजे घोषित आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने हालांकि अपनी सीटों की संख्या में...

Himanshu Jha टीम लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2020 09:47 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के 70 विधानसभा सीटों में से अधिकांश के नतीजे घोषित आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने हालांकि अपनी सीटों की संख्या में जरूर इजाफा किया है, लेकिन सरकार बनाने से काफी दूर रह गई। बीजेपी को महज आठ सीटों पर जीत मिली है। 2015 में सिर्फ तीन विधायक थे।

बीजेपी ने जिन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है उनमें रोहिणी, घोंडा, बदरपुर, करावल नगर, रोहतास नगर, गांधी नगर, विश्वास नगर और लक्ष्मी नगर शामिल है।

रोहिणी: दिल्ली के रोहिणी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने एकबार फिर जीत दर्ज की है। बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने 12648 मतों से आप उम्मीदवार राजेश नामा बंसीवाला को हराया। विजेंद्र गुप्ता के खाते में कुल 62174 मत आए। बीते चुनाव में भी विजेंद्र गुप्ता लगभग 5300 मतों से चुनाव जीते थे।

घोंडा: बीजेपी कैंडिडेट अजय महावार ने घोंडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। उन्हें 81797 मत मिले वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्रीदत्त शर्मा को 53427 मत वोट मिले। बीजेपी ने 28307 मतों से यह सीट अपने नाम की। बीते चुनाव में यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई थी।

करावल नगर: बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ठ ने आप उम्मीदवार को 8223 मतों से हराकर यह सीट अपने नाम की है। बीजेपी को यहां कुल 88498 मत मिले हैं। पिछले चुनाव में यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई थी। कपिल मिश्रा 44431 मतों से चुनाव जीते थे। 

रोहतास नगर: इस सीट पर बीजेपी ने 13241 मतों से जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार जीतेंद्र महाजन को कुल 73873 मत मिले। वहीं आप कैंडिडेट के खाते में 60632 वोट गया। 2015 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी।

गांधीनगर: गांधीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार वाजपेई 48824 मतों के साथ जीत दर्ज करने में सफल रहे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी को 6059 मतों से हराया।

विश्वास नगर: इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने 16457 मतों से अपने प्रतिद्वंदी और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दीपक सिंगला को परास्त किया। इस चुनाव में ओम प्रकाश शर्मा को कुल 65830 मत मिले।

लक्ष्मी नगर: यह विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई। इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी अभय वर्मा को कुल 65735 मत मिले। वहीं, आम आदमी पार्टी ने नितिन त्यागी को उम्मीदवार बनाया था, जो कि 64855 मत लाने में सफल रहे। वह 880 मतों से चुनाव हार गए।

बदरपुर: बदरपुर विधानसभा सीट से रामवीर सिंह बिधूरी चुनाव जीत चुके हैं। उन्हें कुल 90082 मत मिले। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राम सिंह नेताजी को 86363 वोट मिले।  3719 मतों से उन्होंने आप उम्मीदवार को हराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें