Hindi Newsदेश न्यूज़BJP wins over 71 percent seats uncontested in Tripura Panchayat Elections - India Hindi News

इस राज्य में भाजपा ने बिना चुनाव लड़े लहराया परचम, 71 फीसदी सीटों पर कब्जा

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही जीत हासिल कर ली है। भाजपा प्रत्याशियों ने राज्य की 71 फीसदी सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है।

Gaurav Kala भाषा, अगरतलाTue, 23 July 2024 10:23 PM
share Share

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही जीत हासिल कर ली है। मंगलवार को चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि भाजपा प्रत्याशियों ने राज्य की 71 फीसदी सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। पंचायत प्रणाली में कुल 6889 सीट हैं, जिनमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं और भाजपा को 4805 सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है। मतदान 8 अगस्त को होना है।

त्रिपुरा में राज्य चुनाव आयोग के सचिव असित कुमार दास ने बताया कि ग्राम पंचायतों में भाजपा को कुल 6,370 सीट में से 4,550 पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है। इस वजह से 71 प्रतिशत सीट पर मतदान नहीं होगा। उन्होंने आगे बताया कि जिन 1,819 ग्राम पंचायत सीट पर मतदान होगा उनमें से भाजपा ने 1,809 पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने 1,222 पर और कांग्रेस ने 731 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा की सहयोगी टिपरा मोथा ने 138 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

पंचायत समितियों में 423 में 235 सीटों पर भाजपा का कब्जा
इस्त कुमार ने कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के महेशखला पंचायत की एक सीट पर अभी चुनाव नहीं होगा। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार की मृत्यु हो गई थी। दास ने कहा, "पंचायत समितियों में भाजपा ने कुल 423 सीट में से 235 सीट निर्विरोध जीत लीं हैं जो कुल सीट का 55 प्रतिशत है। अब 188 सीट के लिए मतदान होगा।" दास ने कहा कि भाजपा ने 116 जिला परिषद सीट में से 20 पर निर्विरोध जीत हासिल की जो कुल सीट का लगभग 17 प्रतिशत है। 

गौरतलब है कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई थी जबकि मतदान 8 अगस्त को होना है। मतों की गिनती 12 अगस्त को होगी। पिछले चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में भाजपा को 96 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें