Hindi Newsदेश न्यूज़BJP MP Tejasvi Surya IndiGo flight opened emergency door randeep surjewala tweet - India Hindi News

'इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट तेजस्वी सूर्या ने खोला', BJP सांसद पर कांग्रेस का गंभीर आरोप

विमानन कंपनी का कहना है कि यात्री ने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद गलती से उसका आपात दरवाजा खोला था। उस समय विमान हवाई अड्डे पर था और तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Jan 2023 01:40 PM
share Share

क्या भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इंडिगो फ्लाइट के विमान का इमरजेंसी गेट खोला था? कांग्रेस ने तो यही दावा किया है। सीनियर कांग्रेस लीडर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट करके बीजेपी नेता पर यह आरोप लगाया है। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा कि फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने वाला यात्री कोई और नहीं, बल्कि बेंगलुरु साउथ से पहली बार सांसद बने तेजस्वी सूर्या थे। 

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर ट्वीट करके कई सारे सवाल पूछे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'यह बीजेपी वीआईपी ब्राट्स है! आखिर एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई? क्या यह सत्ताधारी बीजेपी के एलीट क्सास का आदर्श है? क्या इससे यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ? ओह! आप बीजेपी के वीआईपी के बारे में सवाल नहीं पूछ सकते!'

तेजस्वी सूर्या की ओर से अब तक नहीं आई प्रतिक्रिया 
तेजस्वी सूर्या की ओर से इस मामले को लकेर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, DMK के एक प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु प्रमुख अन्नामलाई और कर्नाटक के एक सांसद भी उस फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। डीएमके प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद दोनों भाजपा नेताओं नीचे उतार दिया गया और बस के अंदर 30 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करने को कहा गया।

विमानन कंपनी बोली- यात्री ने गलती से दरवाजा खोला
वहीं, विमानन कंपनी का कहना है कि यात्री ने पिछले महीने चेन्नई में विमान पर सवार होने के बाद गलती से आपात दरवाजा खोल दिया था। उस समय विमान हवाई अड्डे पर था और तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले इंजनीयरिंग जांच की गई। उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया। इंडिगो ने बयान जारी करके कहा कि यात्री 10 दिसंबर 2022 को फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में  चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की यात्रा कर रहा था। यात्री ने तुरंत इसके लिए माफी मांगी। विमान की अनिवार्य इंजनीयरिंग जांच की गई, जिसकी वजह से उड़ान में देरी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख