हीरोइन को मुंबई में करना चाहिए डांस, JNU में क्यों जाना चाहिए था: BJP नेता
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। मध्य प्रदेश के हरदा में बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि...
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। मध्य प्रदेश के हरदा में बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हीरोइन को मुंबई में डांस करना चाहिए था।
गोपाल भार्गव ने कहा, 'हीरोइन को तो अपना डांस करना चाहिए मुंबई में बैठकर, जेएनयू में क्यों जाना चाहिए था उसको, मेरे समझ में नहीं आ रहा है।' उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट हैं, आर्टिस्ट कहे जाते हैं।
इससे पहले दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी समेत कई लोगों ने 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का समर्थन करने के कारण लोगों से अदाकारा दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक का बहिष्कार करने के लिए कहा था।
दरअसल, दीपिका पादुकोण हमले का शिकार हुए छात्रों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए मंगलवार शाम अचानक जेएनयू पहुंच गई थीं, वहां वे एक सभा में छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष के साथ खामोशी से खड़ी रही थीं।
जानिए क्या है जेएनयू हिंसा मामला
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को कुछ नकाबपोशों ने डंडे और लाठी से छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया था। इस हिंसा में कई छात्र-छात्राएं घायल हुए थे। इसके बाद देशभर में कई जगह हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हुए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों में जेएनयू हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।