गडकरी को हटाने के पीछे क्या है रणनीति, आजाद की नाराजगी कांग्रेस के लिए झटका, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें
भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी का बाहर होना कैसी रणनीति है। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी को झटका दिया। पढ़ें बड़ी खबरें...
नितिन गडकरी को हटाने के पीछे क्या है BJP की रणनीति?
भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था केंद्रीय संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी का बाहर होना भाजपा की भावी रणनीति से तो जुड़ा है। यह फैसला पार्टी के अंदरूनी घटनाक्रमों को भी प्रभावित करने वाला है। नया घटनाक्रम पार्टी के भीतर उनके राजनीतिक वजूद को तो प्रभावित करेगा ही, साथ ही उनकी चुनावी राजनीति पर भी असर डालेगा। (पढ़ें पूरी खबर)
आजाद की नाराजगी कांग्रेस के लिए झटका
जम्मू कश्मीर में संगठन को मजबूत करने की कांग्रेस की कोशिशों को झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रदेश चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया है। पर इसकी कई और भी वजह हैं। हालांकि, पार्टी का कहना है कि आजाद को मना लिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
'अजीत पवार की जेल जाने की बारी' दावे पर हंगामा
महाराष्ट्र में भाजपा के एक नेता ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। इनमें उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा नेता जल्द ही जेल जाएगा। उनके इस दावे ने राज्य में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)
रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट के भविष्य पर आया बड़ा बयान
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने जब से वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है तब क्रिकेट पंडियों ने चिंता जताना शुरू कर दी कि टी20 क्रिकेट के आने से वनडे क्रिकेट का भविष्य खतरे में हैं। अब इस मुद्दे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी राय देकर दिल जीत लिया है। रोहित का कहना है कि उनका नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है और सब बकवास की बातें हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
18 या 19 अगस्त, कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी
अगस्त का महीना यानी एक के बाद एक कई त्योहार, जिसकी वजह से बैंककर्मियों को इस महीने कई छुट्टियां मिल रही हैं। मुहर्रम, रक्षाबंधन और 15 अगस्त के बाद अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार आने शेष हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार अलग-अलग दिन मनाया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)