बिहार में तेजस्वी संग सरकार बनाएंगे नीतीश, दिल्ली में दोबारा बंद हो सकते हैं स्कूल, शाम की बड़ी खबरें
नीतीश कुमार बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए भाजपा से नाता तोड़ते हुए महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने जा रहे हैं। उधर, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद स्कूल बंद पर फैसला आ सकता है।
नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा से नाता तोड़ा और महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने का ऐलान किया। यूपी एटीएस टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। 15 अगस्त को धमाका करने की साजिश को विफल करते हुए आईएसआईएस के एक आतंकी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में श्रीकांत त्यागी ने दावा किया है कि उसकी कार पर लगाने के लिए यूपी सचिवालय का स्टिकर उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण एक बार फिर स्कूली छात्रों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। शाम की पांच बड़ी खबरें...
तेजस्वी संग नीतीश ने बिहार में नई सरकार बनाने का दावा किया पेश
नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा से नाता तोड़ा और महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने का ऐलान किया। नीतीश कुमार राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ एक ही कार में सवार होकर राज्यपाल से मुलाकात की और 164 विधायकों के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों और एक निर्दलीय का समर्थन है। ऐसे में भाजपा विधानसभा में अकेले बैठे नजर आने वाली है। पूरी खबर पढ़ें।
आजमगढ़ से ISIS का आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। 15 अगस्त को धमाका करने की साजिश को विफल करते हुए आईएसआईएस के एक आतंकी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी सबाऊद्दीन आजमी के पास से आईईडी बनाने का सामान, अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि वह आईएसआईएस के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। पूरी खबर पढ़ें।
श्रीकांत बोला- स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था यूपी सचिवालय का स्टिकर
नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने के मामले में फरार चले आरोपी गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को आखिरकार नोएडा पुलिस ने मंगलवार को मेरठ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में श्रीकांत त्यागी ने दावा किया है कि उसकी कार पर लगाने के लिए यूपी सचिवालय का स्टिकर उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था। पूरी खबर पढ़ें।
दिल्ली में दोबारा बंद हो सकते हैं स्कूल?
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण एक बार फिर स्कूली छात्रों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते शिक्षण संस्थान ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं और रिकॉर्ड किए हुए लेक्चर छात्रों को भेज रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें।
ऋषि सुनक की जीत के लिए ब्रिटेन में हो रहा हवन
ऋषि सुनक पिछले काफी समय से दुनियाभर में चर्चा में बने हुए हैं। वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में बने हुए हैं। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक के चरणों में सुनक की प्रतिद्वंद्वी विदेश मंत्री लिज ट्रस आगे चल रही हैं। अब तक हुए दो जनमत सर्वेक्षणों में ट्रस ने सुनक पर बढ़त बना ली है। इसके बावजूद भी ऋषि के समर्थक और भारतवंशियों को सुनक पर पूरा भरोसा है। उनकी जीत के लिए ब्रिटेन में मौजूद भारतवंशी हवन कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें।