Bihar Board Matric Result 2019: पहले से अच्छा रहा रिजल्ट
Bihar Board Matric Result 2019: शनिवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2019) का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि इस बार...
Bihar Board Matric Result 2019: शनिवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 ( bihar board result 2019) का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि इस बार का रिजल्ट बीते वर्षों की तुलना में अच्छा रहा है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में कुल 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष 68.89 प्रतिशत था। इस प्रकार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में कुल 11.84 प्रतिशत विद्यार्थी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में कुल 3,14,813 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 18,789 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, जिसकी परीक्षा मई में होंगी।
परीक्षा में सम्मिलित
परीक्षार्थियों----वर्ष 2017-----------वर्ष 2018--------वर्ष 2019
कुल छात्र------17,23,911----------17,58,797-------16,35,070
छात्र-----------8,75,362----------8,84,621---------8,08,736
छात्रा----------8,48,548-----------8,74,176---------8,26,334
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों--50.12----------68.89------------80.73
का प्रतिशत
आपको बता दें कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 में कुल 16,35,070 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 8,08,736 छात्र तथा 8,26,334 छात्राएं थी। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में बैठने के लिए कुल 16,60,609 विद्यार्थियों (8,22,842 छात्र तथा 8,37,767 छात्राएं) ने परीक्षा फॉर्म भरा था। परीक्षा में सम्मिलित कुल 221 विद्यार्थियों को नकल के कारण परीक्षा से निष्कासित किया गया। परीक्षा में कुल 2,90,666 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,56,131 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,54,450 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 में कुल 13,20,036 विद्यार्थी (छात्र-6,83,990 एवं छात्राएं- 6,36,046) उतीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.73 प्रतिशत है।
परीक्षा फॉर्म भरे हुए कुल परीक्षार्थियों की संख्या
छात्रों की संख्या - 8,22,842
छात्राओं की संख्या - 8,37,767
कुल संख्या - 16,60,609
परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी -
छात्रों की संख्या - 8,08,736
छात्राओं की संख्या - 8,26,334
कुल संख्या - 16,35,070
उत्तीर्ण छात्र उत्तीर्ण का प्रतिशत
प्रथम श्रेणी
छात्र - 1,82,210
छात्रा 1,08,456
कुल 2,90,666
द्वितीय श्रेणी
छात्र - 2,89,316
छात्रा 2,66,815
कुल 5,56,131
तृतीय श्रेणी
छात्र - 2,05,631
छात्रा 2,48,819
कुल 4,54,450
कंपार्टमेंट आने वाले परीक्षार्थी
छात्र 6,833
छात्रा 11,956
कुल 18,789
कुल उत्तीर्ण - 13,20,036 (80.73%)
कुल उत्तीर्ण छात्र 6,83,990
कुल उत्तीर्ण छात्राएं 6,36,046
कुल असफल - 3,14,813
लम्बित परीक्षाफल - 179
कुल निष्कासित - 221