Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Big action in Karnataka sex scandal Prajwal father arrested from Devegowda house - India Hindi News

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में बड़ी कार्रवाई, प्रज्वल के पिता को देवगौड़ा के घर से किया गया गिरफ्तार

मामला महिला के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने यह भी आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और हासन लोकसभा सीट से भाजपा-जद(एस) उम्मीदवार प्रज्वल ने उसकी मां का यौन शोषण किया था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरु।Sun, 5 May 2024 02:46 AM
share Share

कर्नाटक जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना को उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़े अपहरण के एक मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि यहां एक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्व मंत्री को उनके पिता, जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पद्मनाभनगर आवास से हिरासत में लिया और एसआईटी कार्यालय लाया गया। पूर्व मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ एक महिला के अपहरण के आरोप में बृहस्पतिवार रात मैसूरु में मामला दर्ज किया गया था।

मामला महिला के बेटे की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने यह भी आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और हासन लोकसभा सीट से भाजपा-जद(एस) उम्मीदवार प्रज्वल ने उसकी मां का यौन शोषण किया था। मामले में बबन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रज्वल के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए महिला का कथित तौर पर अपहरण किया गया था।

रेवन्ना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 364 (ए) (फिरौती के लिए अपहरण, आदि), 365 (व्यक्ति को गुप्त रूप से और गलत तरीके से कैद या अपहरण करना) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत आरोप लगाया गया था। रेवन्ना को बाद में चिकित्सीय जांच के लिए यहां बोरिंग अस्पताल ले जाया गया।

मामले में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए, रेवन्ना ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने शनिवार को उनकी याचिका खारिज कर दी। रेवन्ना के वकीलों ने अदालत से वादा किया कि अगर जमानत याचिका मंजूर कर ली गई तो वह एसआईटी की पूछताछ में शामिल होंगे। हालांकि, एसआईटी के लोक अभियोजक द्वारा उनकी जमानत याचिका पर आपत्ति जताई गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को अपहृत महिला को मैसूरु जिले के हुनसूर तालुक के कालेनहल्ली गांव में एक फार्महाउस से बचाया। यह फॉर्महाउस कथित तौर पर रेवन्ना के एक सहयोगी का था।

रेवन्ना के खिलाफ अब तक दो प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं। रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर पिछले रविवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा पुलिस थाने में कथित यौन उत्पीड़न के लिए रेवन्ना और बेटे प्रज्वल के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया था। दूसरी प्राथमिकी रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ बृहस्पतिवार रात मैसूरु में एक महिला के अपहरण के आरोप में दर्ज की गई। महिला कथित तौर पर यौन शोषण की शिकार भी है।

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल लोकसभा चुनाव में हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें