Hindi Newsदेश न्यूज़bhupesh baghel says will ban bajrang dal in chattisgarh amid karnataka election - India Hindi News

जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी करेंगे बैन, बजरंग दल पर पीछे नहीं हट रही कांग्रेस

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाएंगे। भूपेश बघेल ने बजरंग दल के लोगों पर गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि हम ऐक्शन लेंगे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 May 2023 02:08 PM
share Share
Follow Us on
जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी करेंगे बैन, बजरंग दल पर पीछे नहीं हट रही कांग्रेस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता मिलने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है तो वहीं भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए बजरंग बली को ताले में बंद करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस ने भगवान श्री राम को ताले में बंद रखा और अब जय बजरंग बली बोलने वालों को भी बंद करना चाहती है। हालांकि कांग्रेस इस मसले पर पीछे हटती नहीं दिख रही है। 

अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाएंगे। भूपेश बघेल ने बजरंग दल के लोगों पर गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि ये लोग बजरंग नाम जोड़कर गुंडागर्दी कर रहे हैं। ऐसे गुंडों को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने इन पर शिकंजा कसा है और जरूरत पड़ी तो बैन भी लगाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के भगवान राम को ताले में रखने के आरोपों का भी जवाब दिया।

बघेल बोले- राम मंदिर का ताला तो राजीव ने ही खुलवाया था

बघेल ने कहा कि ये लोग झूठ ही बोलते हैं। राम मंदिर का तो ताला ही राजीव गांधी की सरकार ने खुलवाया था। उन्होंने भगवान राम और बजरंग बली हमारे आराध्य देवता हैं, लेकिन ये लोग उनका नाम लेकर गुंडागर्दी करना चाहते हैं। इस बीच तेलंगाना में बजरंग दल के लोगों ने कांग्रेस मेनिफेस्टो के विरोध में प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। हैदराबाद में कांग्रेस के दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में बजरंग दल के लोग जुटे और नारेबाजी शुरू कर दी। 

गहलोत के मंत्री भी बोले- बजरंग दल पर लेंगे फैसला

बता दें कि राजस्थान में भी कांग्रेस ने बजरंग दल को लेकर ऐसे ही संकेत दिए हैं। अशोक गहलोत सरकार के मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता आपराधिक कृत्यों में शामिल हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद बजरंग दल पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है और उसकी तुलना पीएफआई जैसे अतिवादी संगठन से की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।