Bhupendra Chaudhary may become the President of UP BJP met JP Nadda yesterday may be announced today - India Hindi News भूपेंद्र चौधरी बन सकते हैं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष, अमित शाह के हैं करीबी; कल जेपी नड्डा से भी हुई थी मुलाकात, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBhupendra Chaudhary may become the President of UP BJP met JP Nadda yesterday may be announced today - India Hindi News

भूपेंद्र चौधरी बन सकते हैं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष, अमित शाह के हैं करीबी; कल जेपी नड्डा से भी हुई थी मुलाकात

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार देर शाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। वह चौधरी स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Thu, 25 Aug 2022 06:06 AM
share Share
Follow Us on
भूपेंद्र चौधरी बन सकते हैं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष, अमित शाह के हैं करीबी; कल जेपी नड्डा से भी हुई थी मुलाकात

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश जल्द मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी को यूपी भाजपा का प्रमुख बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार देर शाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। वह चौधरी स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनाया गया है।

योगी आदित्यनाथ खुद पूर्वी उत्तर प्रदेश से नाता रखते हैं। ऐसे में पश्चिमी यूपी से प्रदेश अध्यश्र देकर बीजेपी राज्य में एक क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है।

भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी को पूरे राज्य में पिछड़े वोट बैंक को साधने में मदद मिलेगी। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी भी माना जाता है। उन्हें बुधवार को आननफानन में आजमगढ़ से दिल्ली बुलाया गया। 

आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के सामने उसे पश्चिमी यूपी में झटका लगा था। भाजपा को यूपी में जिन 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा उनमें से सात सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की थी। उस चुनाव में बीजेपी मुरादाबाद मंडल की सभी छह सीटें हार गई। साथ ही सहारनपुर सीट भी गंवानी पड़ी थी।

2024 की तैयारी में बीजेपी
बीजेपी 2024 के लोकसभा की तैयारी में अभी से जुट गई है। ऐसे में पश्चिमी यूपी से किसी जाट नेता को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर 2014 के नतीजे को दोहराने की कोशिश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।