'पंजाब के लिए साथ काम करेंगे' पीएम मोदी ने नए सीएम भगवंत मान को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान को पंजाब का मुख्मयंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में आयोजित...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान को पंजाब का मुख्मयंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में आयोजित आप के खास कार्यक्रम में मान ने सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। पंजाब में आप ने 92 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी।
पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री भगवंत मान जी को बधाई। पंजाब के विकास और प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे।' इससे पहले 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद पीएम ने आप को शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने लिखा था, 'पंजाब चुनाव में आप की जीत पर मैं उनको बधाई देना चाहता हूं। मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा देता हूं।'
बुधवार को शपथ ग्रहण के साथ ही मान पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। खटकर कलां में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के समर्थक 'बसंती' पगड़ी और दुपट्टों में नजर आए। खास बात है कि इस रंग के तार शहीद भगत सिंह से जुड़े हुए हैं। शपथ लेने के बाद मान ने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की परेशानियों जैसे मुद्दों पर काम करेगी।
समारोह के दौरान मान ने कहा कि लोग दिल्ली की तरह ही पंजाब में स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आएंगे। 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'जो बोले सो निहाल' के साथ अपना भाषण खत्म करने से पहले मान ने कहा, 'हुकूमत वो करते हैं, जिनका दिलों पर राज होता है, यूं तो कहने को मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।'
कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन समेत सभी नेता पीली पगड़ियों में नजर आए। संगरूर जिले कि धुरी सीट से चुनावी मैदान में उतरे मान ने कांग्रेस के उम्मीदवार दलवीर सिंह गोल्डी को 58 हजार से ज्यादा मतों से हराया है। 117 सीटों वाले पंजाब में जहां आप ने 92 सीटें जीती, तो कांग्रेस 18 पर सिमट कर रह गई।