BBC के टैक्स दस्तावेजों में खामी- IT, दिल्ली मेयर चुनाव पर BJP को झटका; पढ़ें 5 बड़ी खबरें
पीठ ने कहा, 'हम सीलबंद लिफाफे में आपके सुझावों को स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि हम पारदर्शिता बनाए रखना चाहते हैं।' पीठ ने मौजूदा जस्टिस से कामकाज की निगरानी की संभावना से भी इनकार किया।
बीबीसी के दफ्तरों पर हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची थीं। करीब 60 घंटों तक आयकर विभाग की टीमों ने सर्वे किया था और कई दस्तावेजों को खंगाला था। अब आईटी डिपार्टमेंट का कहना है कि बीबीसी की टैक्स अदायगी में खामी पाई गई है। विभाग के मुताबिक यह गड़बड़ियां ट्रांसफर प्राइसिंग के दस्तावेजों में पाई गई हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अडाणी मामले में विशेषज्ञ समिति पर केंद्र का सुझाव सीलबंद लिफाफे में स्वीकार नहीं है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने यह फैसला सुनाया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार को 5 बड़ी खबरें...
BBC के टैक्स दस्तावेजों में पाई गई खामी: आयकर विभाग
बीबीसी समूह की विभिन्न संस्थाओं की ओर से दिखाई गई आय और लाभ के आंकड़े भारत में उनके परिचालन के अनुरूप नहीं है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह बात कही गई। आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान कुछ अहम सबूत पाए गए हैं, जिनसे दस्तावेजों में खामी की बात पता चलती है। कर्मचारियों के बयानों, डिजिटल प्रूफ और दस्तावेजों के आधार पर कुछ जानकारियां मिली हैं, जिनसे इन खामियों का पता चला है। पढ़ें पूरी खबर...
हिंडनबर्ग-अडानी विवाद: सीलबंद सुझाव को SC ने किया खारिज
शेयर बाजार के लिए नियामक उपायों को मजबूत करने के मामले में एक्सपर्ट पैनल पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के सुझाव को सीलबंद कवर में स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझावों को स्वीकार नहीं करेगा। पढ़ें पूरी खबर...
एकनाथ शिंदे के पास ही रहेगी असली 'शिवसेना': EC
चुनाव आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पार्टी का नाम "शिवसेना" और प्रतीक "तीर-कमान" एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा। ज्ञात हो कि शिवसेना के दोनों गुट (एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे) पार्टी के धनुष और तीर के निशान के लिए लड़ रहे हैं। भारत के चुनाव आयोग ने पाया कि शिवसेना का वर्तमान संविधान अलोकतांत्रिक है। पढ़ें पूरी खबर...
मेयर चुनाव पर सुप्रीम आदेश में BJP को झटका
दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मेयर के चुनाव को लेकर एमसीडी की बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। शीर्ष अदालत ने कहा है कि एमसीडी के सदन की बैठक जल्द बुलाई जानी चाहिए। सदन की बैठक बुलाने को लेकर 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी किया जाए। सदन की पहली ही बैठक में मेयर का चुनाव कराया लिया जाना चाहिए। इस नोटिस में मेयर चुनाव कराए जाने की तारीख घोषित होगी। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
रिंडा आतंकी घोषित, गजनवी-टाइगर फोर्स पर भी बैन
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में रह रहे और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा को आतंकवादी घोषित किया है। रिंडा नेपाल के जरिए भारत से भागकर पाकिस्तान पहुंचा था। रिंडा के अलावा, केंद्र ने शुक्रवार को ‘जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ)’ और खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए प्रतिबंध लगा दिया। पढ़ें पूरी खबर...