Hindi Newsदेश न्यूज़Bank fraud case CBI raids Jet Airways office and founder house - India Hindi News

जेट एयरवेज के संस्थापक के घर क्यों पड़ी सीबीआई की रेड? इस बैंक ने की शिकायत

एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 May 2023 05:42 PM
share Share

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित घर और एयरलाइन के पुराने कार्यालयों पर छापा मारा। सीबीआई ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता, पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ केनरा बैंक की एक शिकायत पर मामला दर्ज किया है। उन पर फंड को डायवर्ट करने और बैंक को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी पुनरुज्जीवित किये जाने की प्रक्रिया में थी।

रिपोर्टों के मुकाबिक, सात स्थानों पर छापे मारे गए। हालांकि ये छापे जेट एयरवेज के नए मालिकों, जालान कालरॉक कंसोर्टियम से संबंधित नहीं थे।  इससका गुड़गांव में एक कार्यालय है और वित्तीय संकट के कारण अप्रैल 2019 में बंद हुई एयरलाइन को पुनर्जीवित करने पर काम हो रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें