Hindi Newsदेश न्यूज़Bajrang Punia said No setting with Home Minister Amit Shah Wrestlers Protests To Continue - India Hindi News

कुछ बताने से मना किया गया है, अमित शाह से मुलाकात पर बोले पहलवान बजरंग पूनिया

साक्षी ने इस मुलाकात की पुष्टि की और कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी और इसमें कोई समाधान नहीं निकला है। शाह के साथ बैठक रात 11 बजे शुरू हुई और एक घंटे से अधिक समय तक चली थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 June 2023 12:04 PM
share Share

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी कोई डील नहीं हुई थी। साथ ही बजरंग पुनिया ने कहा कि पहलवानों से सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार शाम की बैठक के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, "सरकार ने हमसे इस मीटिंग को लेकर कुछ भी न बताने को कहा है।"

NDTV से बात करते हुए पुनिया ने बताया कि गृह मंत्री के साथ उनकी कोई “सेटिंग” नहीं हुई थी, और शाह ने उन्हें बताया कि जांच चल रही है। उन्होंने कहा, "विरोध आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, यह जारी रहेगा। हम इसे आगे बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं।" बजरंग पुनिया ने बताया था कि वे शनिवार देर शाम गृह मंत्री से उनके दिल्ली स्थित घर पर मिले थे।

साक्षी और बजरंग ने तीन जून की रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उसके बाद से ही मीडिया में उनके आंदोलन से नाम वापिस लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं। साक्षी ने इस मुलाकात की पुष्टि की और कहा कि यह औपचारिक मुलाकात थी और इसमें कोई समाधान नहीं निकला है। शाह के साथ बैठक रात 11 बजे शुरू हुई और एक घंटे से अधिक समय तक चली थी। इसमें पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और सत्यव्रत कादियान भी शामिल थे।

पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। भाजपा सांसद पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस बीच पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने विरोध प्रदर्शन से पीछे हटने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि इंसाफ मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘ये खबर बिल्कुल गलत है । इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा।’’

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा कि कोई उन्हें नौकरी छिनने का डर नहीं दिखाये क्योंकि उसे छोड़ने में भी वे नहीं हिचकिचायेंगे। दोनों ने एक साथ ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी दांव पर लगी है जिसके सामने नौकरी बहुत छोटी चीज है। सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विरोध कर रहे कुछ पहलवानों ने रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़ने के साथ प्रदर्शन खत्म कर दिया हालांकि पहलवानों ने इन दावों को खारिज किया।

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और विनेश ने एक साथ ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारे मेडलों (पदक) को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं। हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख