ईसाई भी चाहते हैं भारत बने हिंदू राष्ट्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दावा, मांगा समर्थन
बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने वाले ईसाई भी जाहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र के रूप में पहचान मिलेग।

बागेश्वर धाम सरकार के नम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत जल्द ही 'हिंदू राष्ट्र' होगा। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विदेशी भी भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहते हैं जहां हिंदुत्व का नाम गर्व से लिया जा सके। शास्त्री ने कहा, हमारे कार्यक्रम में जो लोग विदेश से आये हैं वे भले ही ईसाई हैं लेकिन सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं। सभी जातियों को भेदभाव को अलग करके हम सभी हिंदुस्तानी हैं। हिंदुस्तान का मतलब होता है 'हिंदुओं का स्थान।'
धीरेंद्र कृष्ण ने कहा, हमारी सरकार बनाने या फिर सत्ता में आने की कोई इच्छा नहीं है। लेकिन अगर कोई हमारे साथ आना चाहता है या फिर समर्थन करना चाहता है तो उसका स्वागत है। मैं सभी हिंदुओं का आह्वान करता हूं कि वे हमारा समर्थन करें। भारत जल्द हिंदू राष्ट्र हो जाएगा।
बता दें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले महीने जब नागपुर गए थे तब एक अंधविश्वास विरोधी संगठन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट दी थी। शिकायत अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने दर्ज करवाई थी। 9 जनवरी को मानव ने शास्त्री को चुनौती दी थी कि अगर वह दिव्य शक्तियों का प्रमाण दें तो वह 30 लाख रुपये देंगे। इसके बाद बागेश्वर धाम सरकार ने उन्हें अपने दरबार में आने की चुनौती दी थी।
शास्त्री ने कहा, हम सरकार से कोई मांग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक लॉबी है जो कि सनातनियों को टारगेट करती है। बागेश्वर धाम से संदेश गया है को सनातनियों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने पहले भी कहाथा कि जिसका खून साफ है वह हिंदू राष्ट्र की बात करेगा। जिसके खून में दिक्कत होगी वही इसका विरोध करेगा। उन्होंने दावा किया था कि संसद में हिंदू राष्ट्र को लेकर जल्द ही कुछ होने वाला है।