Baba bulldozer became X factor in UP elections how CM Yogi is getting benefit - India Hindi News UP Elections: यूपी चुनाव में बाबा का बुलडोजर बना एक्स फैक्टर, कैसे सीएम योगी को मिल रहा फायदा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Baba bulldozer became X factor in UP elections how CM Yogi is getting benefit - India Hindi News

UP Elections: यूपी चुनाव में बाबा का बुलडोजर बना एक्स फैक्टर, कैसे सीएम योगी को मिल रहा फायदा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) में बुलडोजर की चर्चा जमकर हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार भाषणों के साथ इसकी शुरुआत हुई। एक रैली में उन्होंने कहा था, "हमारे पास...

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 2 March 2022 10:13 AM
share Share
Follow Us on
UP Elections: यूपी चुनाव में बाबा का बुलडोजर बना एक्स फैक्टर, कैसे सीएम योगी को मिल रहा फायदा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) में बुलडोजर की चर्चा जमकर हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार भाषणों के साथ इसकी शुरुआत हुई। एक रैली में उन्होंने कहा था, "हमारे पास एक विशेष मशीन है जिसका उपयोग हम एक्सप्रेसवे और राजमार्ग बनाने के लिए कर रहे हैं। साथ ही हम इसका इस्तेमाल माफिया को कुचलने के लिए कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति बनाने के लिए लोगों का शोषण किया।"

उन्होंने अपने कई भाषणों में इसे दोहराया। इस दौरन वह भीड़ से भी पूछते हैं, "क्या आप माफिया पर कार्रवाई से खुश हैं?" भीड़ हां में जवाब देती है। इसके साथ ही धीरे-धीरे बुलडोजर बीजेपी के लिए चुनावी हथियार बन गया। 

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पुलिस ने राज्य में 1,848 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क और ध्वस्त कर दिया।

बीजेपी नेता अक्सर अपने भाषणों में आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का जिक्र करते हैं। तीनों फिलहाल जेल में हैं। राज्य सरकार ने तीनों नेताओं की कई अवैध संपत्तियों पर कब्जा कर लिया है और उन्हें ध्वस्त कर दिया है।

भाजपा राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ बेहतर कानून व्यवस्था में अपनी उपलब्धियों को घर ले जाने के लिए एक बुलडोजर पेश कर रही है।

24 फरवरी को आदित्यनाथ अयोध्या के गोसाईगंज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। मंच के सामने भीड़ "यूपी की मजबूरी है, बुलडोजर बहुत जरूरी है" का नारा लगा रही थी। अगले दिन सुल्तानपुर में योगी आदित्यनाथ का रैली स्थल पर कई बुलडोजरों के साथ स्वागत किया गया, जिस पर 'बाबा का बुलडोजर' लिखा हुआ था।

27 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो में पहली गाड़ी फिर से एक बुलडोजर थी।

बीजेपी के संचार प्रभारी संजय मयूख ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताया, "यूपी के लोगों ने स्वीकार किया है कि बुलडोजर ने उन्हें शोषण से मुक्त किया और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त किया। यह लोग हैं जो इसे ला रहे हैं।"

समाजवादी पार्टी का कहना है कि भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए सिर्फ नाम उजागर कर रही है। सपा के वरिष्ठ नेता उदवीर सिंह ने कहा, "वे अपनी बात को साबित करने के लिए कुछ नाम ले रहे हैं। बस इतना है कि उनके पास बात करने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। गरीबों को कुचलने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।