Hindi Newsदेश न्यूज़Baba Bageshwar Dhirendra Shashtri on Sanatan Mission Complete after Ayodhya Ram Mandir - India Hindi News

राम मंदिर बनने से पूरा हो जाएगा सनातन का मिशन? बाबा बागेश्वर बोले- मथुरा और ज्ञानवापी अभी बाकी

जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि हिंदू राष्ट्र में दूसरे धर्मों की क्या जगह होगी? इस पर उन्होंने कहा कि जो भी है, बस प्यार से रहें। रामजी का सम्मान नहीं कर सकते तो मत करिए, लेकिन अपमान मत करिए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Jan 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on
राम मंदिर बनने से पूरा हो जाएगा सनातन का मिशन? बाबा बागेश्वर बोले- मथुरा और ज्ञानवापी अभी बाकी

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देशभर से छह हजार से ज्यादा लोगों को न्योता भेजा गया है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राम मंदिर और हिंदू राष्ट्र को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने इसका भी जवाब दिया कि क्या राम मंदिर बन जाने से सनातन का मिशन पूरा हो जाएगा या नहीं।

उन्होंने बताया है कि मुझे भी न्योता मिला है। पूरा मन गदगद है और इतनी खुशी है कि मैं उसे व्यक्त नहीं कर सकता हूं। 22 जनवरी को जरूर जाऊंगा। पहली बार सनातन की इतनी बड़ी जीत है और पूरी दुनिया की मीडिया इसे कवर करेगी।

जी न्यूज के अनुसार, जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि हिंदू राष्ट्र में दूसरे धर्मों की क्या जगह होगी? इस पर उन्होंने कहा कि जो भी है, बस प्यार से रहें। रामजी का सम्मान नहीं कर सकते तो मत करिए, लेकिन अपमान मत करिए। आपको रामचरितमानस, गीता की तरह जीना होगा। राम मंदिर बन जाने से क्या हिंदुत्व और सनातन का मिशन पूरा हो जाएगा या कुछ बाकी रहेगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ज्ञानवापी और मथुरा बाकी है। यह विवाद नहीं, संवाद का विषय है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वहां पर राम जी थे। इससे साफ है कि उन्होंने वहां कब्जा किया गया। इसलिए जहां-जहां कब्जा हुआ है, वहां-वहां खुदेगा। 

धीरेंद्र शास्त्री ने ओवैसी के बयान पर कहा कि इन लोगों में जहर भरा हुआ है। ऐसे लोगों को हनुमान जी ठीक कर देंगे। हमने सिर्फ यह कहा है कि हमें विवाद नहीं चाहिए, संवाद चाहिए। लेकिन आप हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करें। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हम चार पांच बार अयोध्या गए, लेकिन रामलला के दर्शन सिर्फ एक बार किया। सिक्योरिटी बहुत ज्यादा थी। मन कर रहा था कि कुछ कर डालें। मन को काफी पीड़ा पहुंची।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें