assembly elections bjp wins up congress election commission withdraws ban on victory processions - India Hindi News Assembly Elections: अब खुलकर मना सकते हैं जश्न, चुनाव आयोग ने विजय जुलूस की अनुमति दी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़assembly elections bjp wins up congress election commission withdraws ban on victory processions - India Hindi News

Assembly Elections: अब खुलकर मना सकते हैं जश्न, चुनाव आयोग ने विजय जुलूस की अनुमति दी

अब विधानसभा चुनाव जीतने पर जश्न मनाने और जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को चुनाव आयोग ने हटा लिया है। जीतने वाली पार्टी के कार्यकर्ता अब खुलकर जश्न मना सकते हैं। पहले चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर रोक...

Ankit Ojha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 March 2022 12:48 PM
share Share
Follow Us on
Assembly Elections: अब खुलकर मना सकते हैं जश्न, चुनाव आयोग ने विजय जुलूस की अनुमति दी

अब विधानसभा चुनाव जीतने पर जश्न मनाने और जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को चुनाव आयोग ने हटा लिया है। जीतने वाली पार्टी के कार्यकर्ता अब खुलकर जश्न मना सकते हैं। पहले चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर रोक लगाई थी। बता दें कि पांचों राज्यों में मतगणना को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे और कहा गया था कि परिणाम के बाद भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी और किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। 


चुनाव आयोग ने 2021 में विधानसभा चुनाव के समय चुनाव के बाद जश्न मनाने पर रोक लगाया था। उस वक्त कोरोना महामारी तेजी से फैल रही थी। गुरुवार को आयोग ने स्थिति की फिर से समीक्षा की और यह बैन हटाने का फैसला किया। हालांकि जश्न मनाने के लिए राज्यों की डिजास्टर मैनेजमेंट गाइडलाइन्स का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।

चुनाव आयोग ने कहा कि अब कोरोना की स्थिति काफी बेहतर है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह लेकर आयोग लोगों को जश्न मानने की अनुमति दे रहा है। बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में वोटों की गिनती चल रही है। भाजपा उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। 

जश्न मनाने भाजपा दफ्तर पहुंचेंगे मोदी
आज शाम दिल्ली के भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा। य़हां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं जश्न में शरीक होने प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचेंगे। उनके साथ अमित शाह, जेपी नड्डा व अन्य कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।