Assembly election 2018: पांच राज्यों के परिणाम आज, किसके सर सजेगा ताज
पांच राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा की आज तस्वीर साफ हो जाएगी। सुबह आठ बजे से शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, एक तरफ जहां बीजेपी मध्य प्रदेश और...
पांच राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा की आज तस्वीर साफ हो जाएगी। सुबह आठ बजे से शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, एक तरफ जहां बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में वापसी की उम्मीद कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है।
एग्जिट पोल में कांग्रेस की राजस्थान में बढ़ती दिखाई गई है जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में वे सभी बंटे हुए हैं।
वहीं, तेलंगाना में एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) वापसी कर सकती है। जबकि, मिजोरम में दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और एमएनएफ में सीधी टक्कर देखी गई।
राजस्थान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए करीब 20 हजार सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। मतगणना जयपुर और जोधपुर के 2 सेंटर समेत कुल 35 सेंटर पर किए जाएंगे। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव हुआ था।
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163, कांग्रेस 21, बीएसपी 3, एनपीपी 4 और निर्दलीयों ने 9 सीटें जीती थी।
मध्य प्रदेश
मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा और करीब 22 राउंड तक चलेगा। इस काम के लिए 15 हजार अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। राज्य में 51 मतगणना केन्द्र होंगे और और सभी जिले में एक सेंटर होगा। यहां की अनुप पुर जिले के कोटमा विधानसभा का आकार सबसे छोटा है और यहां पर सिर्फ 15 दौर की मतगणना होगी जबकि इंदौर 5 विधानसभा क्षेत्र में 32 राउंड। स्टोंग रूप के खुलने के वक्त रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर्स उम्मीदवारों के साथ मौजूद रहेंगे।
28 नवंबर को हुए मध्य प्रदश के चुनाव में 75 फीसदी रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में 2,899 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 250 महिलाएं और 5 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे। राज्य के 65,367 मतदान केन्द्रों में से 3,046 केन्द्र पूरी तरह महिला चुनाव कर्मियों ने संभाला था।
छत्तीसगढ़
राज्य के सभी 27 जिलों में मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंजाम किए गए हैं। खासकर, नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में। यहां पर राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 12 और 20 नवंबर को चुनाव हुए थे। यहां पर 76.60 फीसदी रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी। 5,184 मतगणनाकर्मी और 1500 माइक्रो ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति की गई है।
यहां पर कई एग्जिट पोल में अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, बीजेपी जबकि कुछ में राहुल गांधी की नेतृत्व वाली कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है। यहां पर 1,079 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें मुख्यमंत्री और उनके 11 मंत्रियों समेत राज्य के बीजेपी और कांग्रेस के अध्यक्ष शामिल हैं।
2013 के चुनाव में बीजेपी ने यहां पर 49, कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थी। जबकि, एक सीट बीएसपी और एक निर्दलीय के खाते में गई थी।
इसके साथ ही, तेलंगाना और मजिरोम में मतगणना हो रही है। एग्जिट पोल ने जहां टीआरएस को क्लीन स्वीप बताया है तो वहीं मिजोरम में कांग्रेस और एमएनएफ दोनों ही सत्ता की रेस में हैं।