सेंसेक्स तो रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, इसकी भी JPC से कराएं जांच; राहुल गांधी पर हिमंत सरमा का तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं, जिसमें खुदरा निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1,720 अंक से अधिक उछलकर अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,720.8 अंक उछलकर 76,795.31 अंक पर पहुंच गया जो कारोबारी सत्र का इसका अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है। सेंसेक्स में उछाल को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है। उन्होंने पोस्ट करके कहा, 'सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। क्या हमें संयुक्त संसदीय समिति से इसकी जांच का आदेश देना चाहिए? क्या इसकी भी जांच होनी चाहिए कि यह आज इस स्तर पर क्यों पहुंच गया है?'
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी और शाह सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं, जिसमें खुदरा निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि फर्जी एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजारों में उछाल आया और फिर 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन ही धराशाई हो गया। राहुल ने कहा, 'भारत के आम लोगों ने चार जून को शेयर बाजार में 30 लाख करोड़ रुपये खो दिए। हम इस सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले की जेपीसी जांच की मांग करते हैं।'
निवेशकों को डराने की साजिश रचने का आरोप
भाजपा ने इसे लेकर राहुल गांधी पर घरेलू और विदेशी निवेशकों को डराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के साथ ही शेयर बाजार में तेजी आनी शुरू हो गई है। भाजपा नेता पीयूष गोयल ने राहुल के आरोपों को कपोल कल्पित करार दिया। साथ ही, मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराने की गांधी की मांग को भी खारिज कर दिया और कहा कि वह निरर्थक टिप्पणियां करते रहते हैं। गोयल ने कहा कि गांधी ने 30 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े का जिक्र किया है, जो काल्पनिक राशि है और इसका कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।