शमी को ट्रोल करने पर भड़के औवेसी, कहा- टीम में 11 खिलाड़ी, निशाना सिर्फ मुस्लिम पर क्यों
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। शमी के खिलाफ कई तरह के...
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। शमी के खिलाफ कई तरह के अपमानजनक कमेंट किए गए और उनको पाकिस्तानी तक बताया गया है। इस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं। उनका कहना है कि टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं तो निशाना सिर्फ मुस्लिम पर ही क्यों?
टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों के साथ टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। शमी के खिलाफ कई तरह के अपमानजनक कमेंट किए गए और उनको पाकिस्तानी तक बताया गया है।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बचाव में आए हैं। ओवैसी ने कहा है कि कल के मैच के बाद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे मुसलमानों के खिलाफ नफरत झलकती है।
ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ''मोहम्मद शमी को कल के मैच के लिए सोशल मीडिया के जरिए निशाने पर लिया जा रहा है। इससे कट्टरता और मुसलमानों के खिलाफ नफरत झलकती है। किक्रेट में हार जीत तो होती रहती है। टीम में 11 प्लेयर हैं लेकिन केवल एक मुस्लिम प्लेयर को टारगेट किया गया है। क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी?''
Md Shami is being targeted on social media for yesterday's match, showing radicalization, hatred against Muslims. In cricket, you win or lose. There are 11 players in team but only a Muslim player is targeted. Will BJP govt condemn it?: AIMIM chief Asaduddin Owaisi, in Hyderabad pic.twitter.com/4KUA0FxRmi
— ANI (@ANI) October 25, 2021
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर पर लिखा, ''मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक काफी हैरान करने वाले है, हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं और हर वह खिलाड़ी जो भारतीय कैप को पहनता है उसके दिल में ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा इंडिया बसता है। तुम्हारे साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दूं जलवा।''
बता दें कि मोहम्मद शमी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में गेंद से अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने अपने 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 43 रन लुटाए थे। हालांकि, सिर्फ शमी ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के अन्य बॉलर्स की भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जमकर रेल बनाई थी।