Army foils infiltration bid Jammu Kashmir Kupwara one terrorist killed - India Hindi News जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsArmy foils infiltration bid Jammu Kashmir Kupwara one terrorist killed - India Hindi News

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस और सेना ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंवादियों की घुसपैठ की हरकत देखी गईं। उन्हें संयुक्त दल ने चुनौती दी जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

Niteesh Kumar एजेंसी, श्रीनगरMon, 7 Aug 2023 12:12 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने रविवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। साथ ही इस दौरान एक आतंकवादी मार गिराया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, संभावित घुसपैठ के प्रयासों की सूचना के आधार पर कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर चौकसी बढ़ा दी गई। अमरोही इलाके में पुलिस और सेना ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंवादियों की घुसपैठ की हरकत देखी गईं। उन्हें संयुक्त दल ने चुनौती दी जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

प्रवक्ता ने कहा कि घनी झाड़ियों और ऊबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठाकर 2-3 अन्य आतंकवादी पाकिस्तान की ओर वापस भाग गए। पुलिस ने ट्वीट में बताया, 'सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक आतंकवादी को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान जारी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।'

आतंकी के पाकिस्तानी होने का संदेह
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ वाले स्थान से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। ऐसा मानना है कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक है। इस घटना में जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में एक एके राइफल, एक एके मैगजीन, 15 एके कारतूस, पांच 9 मिमी पिस्तौल, एक 15 मिमी पिस्तौल, आठ पिस्तौल की मैगजीन और 9 मिमी पिस्तौल के 32 कारतूस शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा, 'इन सामग्रियों की बरामदगी घुसपैठियों के गलत इरादों, क्षेत्र में शांति व स्थिरता को बाधित करने के उनके प्रयासों की तरफ इशारा करती है।'

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के एक दूरस्थ गांव में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए रविवार को दूसरे दिन भी सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान जारी रखा। हालांकि, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फिर से गोलीबारी होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के बुद्धल इलाके के गुंदाह-खवास गांव में शनिवार को सेना और पुलिस ने घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सेना की वर्दी पहना एक आतंकवादी मारा गया। एके राइफल और 2 पिस्तौल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए। दिन में गोलीबारी बंद हो गई, लेकिन तलाश अभियान और तेज कर दिया गया। पास के जंगल और आसपास के इलाकों तक अभियान का दायरा बढ़ा दिया गया है ताकि आतंकवादियों का खात्मा किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।