एक और सफलता: ब्रह्मोस के बाद सुपरसोनिक आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने मंगलवार को सतह से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का ओडिशा का एक परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण-प्रक्षेपण किया। इस मिसाइलमें स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर है। बालासोर के पास...
भारत ने मंगलवार को सतह से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का ओडिशा का एक परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण-प्रक्षेपण किया। इस मिसाइलमें स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर है। बालासोर के पास चांदीपुर में इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज आईटीआर के परिसर-3 से मंगलवार दोपहर बाद अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित मिसाइल का परीक्षण किया गया और मानवरहित वायुयान बंशी पर निशाना साधा गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "तटीय क्षेत्र में रडारों, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणालियों ने मिसाइल के सभी स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी। यह सुपरसोनिक मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली पहली मिसाइल है जिसमें स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर है और इसे कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के रूप में सेना में शामिल किया जा रहा है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सफल परीक्षण प्रक्षेपण के साथ भारत ने किसी भी तरह की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बनाने की क्षमता हासिल कर ली है। आकाश में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने की क्षमता है और यह 55 किलोग्राम के आयुध ले जा सकती है।