Hindi Newsदेश न्यूज़Another major railway accident was averted in Kerala due to the presence of mind of the watchman train routes were changed - India Hindi News

केरल में पूरी तरह से डूब गया ट्रैक, चौकीदार की सूझबूझ से टला एक और बड़ा रेल हादसा, ट्रेनों के रूट बदले;

देश में लगातार हो रहे रेल हादसों के बीच केरल में भी चौकीदार की सूझबूझ के कारण बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। त्रिवेन्द्रम डिवीजन में पूरी तरह से डूब चुका था ट्रैक, ट्रेन के आने के पहले चौकीदार ने किया आगाह।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, त्रिवेंद्रमTue, 30 July 2024 11:47 AM
share Share


केरल के त्रिवेन्द्रम डिवीजन में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। कई दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण मिट्टी का कटाव हुआ जिसकी वजह से डिवीजन के वलाथोल नगर और वडक्कनचेरी के बीच  ट्रैक पर लैंडस्लाइड के कारण  भारी जलजमाव हो गया था। चौकीदार ने इसकी जानकारी तुरंत अपने ऊपरी अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों की तरफ से ट्रेन के ड्राइवर को संकेत देकर ट्रेन को रुकवाया गया। अगर ट्रेन वहां से निकलती तो कोई भी अनहोनी होने की आशंका थी।

आंशिक रूप से रद्द हुई कई ट्रेनें
 इस हादसे को रोकने के बाद इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया । रेलवे कि तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एर्नाकुलम-कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस त्रिशूर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी तो वहीं तिरूनेलवेली- पलक्कड़ पालरूवी एक्सप्रेस अलुवा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। एक और ट्रेन तिरुवनंतपुरम-शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस चालक्कुडी में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।

लगातार होते रेल हादसों के बीच रेल मंत्रालय भी अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। आज सुबह ही झारखंड में हुए रेल हादसों में दो लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हैं। भारतीय रेल को लेकर विपक्ष और जनता दोनों ही केन्द्र सरकार को निशाने पर ले रह हैं। जनता की तरफ से लगातार केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं विपक्ष उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है। 

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लगातार होते इन ट्रेन हादसों पर अपना गुस्सा जाहिर किया और केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। ममता बनर्जी यूपीए की सरकार में रेल मंत्री रह चुकी हैं और उनको रेल मंत्रालय चलाने का काफी अनुभव भी है। भारतीय रेल में लोगों की परेशानी लगातार सामने आ रही है, आए दिन लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेनों की भीड़ को लेकर पोस्ट करते रहते हैं जिस पर भी सोशल मीडिया और विपक्षी नेता रेल मंत्री पर इस्तीफा देने का दवाब बनाने लगते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें