MP: एक और किसान ने लगाई फांसी, अब तक 13 किसान कर चुके हैं खुदकुशी
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रविवार को एक और किसान ने खुदकुशी कर के जान दे दी। 60 वर्षीय किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की। मंदसौर में 6 जून को हुए हिंसक विरोध के बाद अब तक कुल 13 किसान आत्महत्या...
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रविवार को एक और किसान ने खुदकुशी कर के जान दे दी। 60 वर्षीय किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की। मंदसौर में 6 जून को हुए हिंसक विरोध के बाद अब तक कुल 13 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, नीमच जिले से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर पिपलिया व्यास गांव में रहने वाले प्यारे लाल ने अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए बैंक से 2.50 लाख का लोन लिया था। वहीं, उनके बेटे देव करण ने बताया कि उनके पिता की खुदकुशी का मुख्य कारण बैंक लोन ही है।
गांव के सरपंच किशन लाल पाटीदार ने प्यारे लाल की खुदकुशी मामले में कहा कि वह लोन चुकाने को लेकर काफी परेशान था।
शहर के इंस्पेक्टर हितेश पाटिल ने मामले की जांच के आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा किसान ने फांसी क्यों लगाई? इसकी भी जांच की जा रही है।
बता दें कि एमपी के मंदसौर में छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे प्रदेशभर में कई जगह किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था।