ankita murder case bcci central contract india china troops clash tawang sector news अंकिता हत्याकांड के खुलेंगे पूरे राज, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 4 की लॉटरी तय; टॉप 5 खबरें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़ankita murder case bcci central contract india china troops clash tawang sector news

अंकिता हत्याकांड के खुलेंगे पूरे राज, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 4 की लॉटरी तय; टॉप 5 खबरें

अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो आरोपियों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कौन सा खिलाड़ी किस ग्रुप में जाएगा, इसका फैसला जल्द हो जाएगा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Dec 2022 07:59 AM
share Share
Follow Us on
अंकिता हत्याकांड के खुलेंगे पूरे राज, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 4 की लॉटरी तय; टॉप 5 खबरें

अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो आरोपियों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है। अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से इलाके में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तवांग सेक्टर में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे चीनी सैनिकों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि भारतीय जवान उन्हें मार-मारकर खदेड़ेंगे। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कौन सा खिलाड़ी किस ग्रुप में जाएगा, इसका फैसला जल्द हो जाएगा। सुबह की टॉप 5 खबरें...

अंकिता भंडारी हत्याकांड के खुलेंगे पूरे राज? 
अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो आरोपियों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दे दी है। जबकि, तीसरे आरोपी अंकित ने टेस्ट के लिए दस दिन की मोहलत मांगी है। अंकित की अर्जी पर अदालत 22 दिसंबर को सुनवाई करेगी। पूरी खबर।

गलवान दोहराने आये थे 300 चीनी सैनिक
एलएसी पर भारतीय जवानों ने एक बार फिर चीन के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से इलाके में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तवांग सेक्टर में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे चीनी सैनिकों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि भारतीय जवान उन्हें मार-मारकर खदेड़ेंगे। सेना की तरफ से आए बयान के बाद यह साफ हो गया कि चीन सोची-समझी साजिश के तहत अपने 300 सैनिकों के साथ गलवान झड़प को दोहराने आया था। पूरी खबर।

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रहाणे पर गाज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के 2023-24 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कौन सा खिलाड़ी किस ग्रुप में जाएगा, इसका फैसला जल्द हो जाएगा। बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल चार ग्रुप हैं, वैसे इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और ईशान किशन की चांदी हो सकती है। पूरी खबर।

दिल्ली से ज्यादा जहरीली मुंबई की हवा
दिल्ली से ज्यादा मुंबई की हवा ज्यादा प्रदूषित हो रही है। सप्ताह की शुरुआत में सामने आए आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। हालांकि पिछले सप्ताह की तुलना में मुंबई ने बेहतर एक्यूआई लेवल दर्ज किया लेकिन फिर भी यह नाकाफी है। सोमवार को मुंबई का ओवरऑल एक्यूआई लेवल 225 दर्ज हुआ। दिल्ली की तुलना में देखा जाए तो यह काफी खराब है। सोमवार को दिल्ली का समग्र एक्यूआई लेवल 152 था। पूरी खबर।

खत्म हुआ KBC का सफर
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का यह सीजन जल्द ही खत्म होने जा रहा है। शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि इस शो के लिए उनका शूट जल्द ही खत्म होने वाला है। उन्हें इस शो के फिर से छूटने के अहसास वाली फीलिंग्स आ रही हैं। पूरी खबर