प्यार में पाकिस्तान पहुंची अंजू का क्या है हाल, पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
भारत से पाकिस्तान पहुंची अलवर की अंजू ने नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली है। अंजू ने ईसाई धर्म छोडक़र इस्लाम धर्म अपना लिया है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

भारत से पाकिस्तान पहुंची अलवर की अंजू ने नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली है। अंजू ने ईसाई धर्म छोडक़र इस्लाम धर्म अपना लिया है। इनका नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया गया है। चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर उनके पद से हटा दिया गया। वह पिछले एक महीने लापता चल रहे हैं। किन गैंग लगभग 10 वर्षों तक इस पद पर रहे थे। चंद्रयान-3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों ने 'चंद्रयान-3' को चंद्रमा की कक्षा में ऊपर उठाने की पांचवें चरण की प्रक्रिया (भू-समीपक कक्षा में पहुंचाना) मंगलवार को सफलतापूर्वक पूरी कर ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हरमनप्रीत कौर के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। आईसीसी ने मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पर खराब व्यवहार के लिए दो मैचों का बैन लगाया है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, इस फिल्म को देखने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि इस फिल्म की कहानी किससे इंस्पायर्ड है। यहां पढे़ं देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
अंजू-नसरुल्ला का प्रीवेडिंग वीडियो हुआ वायरल, धर्म बदल कर किया निकाह
भारत से पाकिस्तान पहुंची अलवर की अंजू ने नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली है। अंजू ने ईसाई धर्म छोडक़र इस्लाम धर्म अपना लिया है। इनका नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया गया है। अंजू और नसरुल्लाह की शादी दीर अपर के डिस्ट्रिकट कोर्ट में हुई। शादी के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए। बता दें कि अंजू का जन्म उतर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह अलवर के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रहती थी। इसके दो बच्चे हैं। नसरुल्लाह और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। बीते दिन ही नसरुल्लाह ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है और अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी।
चीनी विदेश मंत्री को हटाया गया, एंकर से अफेयर के बाद से हैं लापता
चीनी विदेश मंत्री किन गैंग को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर उनके पद से हटा दिया गया। वह पिछले एक महीने लापता चल रहे हैं। किन गैंग लगभग 10 वर्षों तक इस पद पर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी पर कई हफ्तों की चुप्पी के बाद उनके हटाए जाने की खबर सामने आई है। चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जून के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आने वाले गैंग को देश के विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है।
अभी कहां है चंद्रयान-3, लॉन्चिंग के 12वें दिन हासिल की बड़ी सफलता
12 दिन पहले चंद्रयान-3 को लॉन्च किया गया था। इसरो ने मंगलवार को चंद्रयान-3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों ने 'चंद्रयान-3' को चंद्रमा की कक्षा में ऊपर उठाने की पांचवें चरण की प्रक्रिया (भू-समीपक कक्षा में पहुंचाना) मंगलवार को सफलतापूर्वक पूरी कर ली। यह कार्य बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से किया गया। इस तरह से चंद्रयान-3 चांद के थोड़ा और करीब पहुंच गया है। इसरो ने कहा, ''यान के 127609 किलोमीटर X 236 किलोमीटर की कक्षा में पहुंचने की उम्मीद है। अवलोकन के बाद हासिल की गई कक्षा की पुष्टि की जाएगी।'' चंद्रयान-3 ने 14 जुलाई को चंद्रमा की सतह के लिए उड़ान भरी थी। इसरो ने कहा, ''चंद्रयान को कक्षा में ऊपर उठाने की अगली प्रक्रिया 'ट्रांसलूनार इंजेक्शन (टीएलआई)' एक अगस्त 2023 को मध्य रात्रि 12 बजे से एक बजे के बीच की जाएगी।''
हरमनप्रीत पर लगा दो मैचों का बैन, जानिए ICC ने क्यों उठाया सख्त कदम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हरमनप्रीत कौर के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। आईसीसी ने मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पर खराब व्यवहार के लिए दो मैचों का बैन लगाया है। वह यह सजा पाने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं। बता दें कि हरमनप्रीत ने 22 जुलाई को बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरे वनडे में आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्हें दो अलग-अलग मालमों में सजा दी गई है। हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद बल्ला स्टंप पर मारा था। उन्होंने लौवेलियन लौटते समय अंपायर से भी कुछ कहा और साथ ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी अंपायरिंग को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा, उन्होंने दर्शकों की ओर भी कुछ इशारा किया था।
दर्दभरी थी Gadar के असली तारा की कहानी, ट्रेन के सामने कूदकर दी थी जान
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, इस फिल्म को देखने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि इस फिल्म की कहानी किससे इंस्पायर्ड है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बटवारे से पहले ब्रिटिश सेना में एक सिख सिपाही थे। इस सिपाही का नाम बूटा सिंह था। सनी देओल का किरदार तारा सिंह इसी सिपाही पर आधारित है। अब सवाल यह उठता है कि क्या 'गदर 2' की कहानी भी इसी सिपाही की कहानी से ली गई है? ये जानने के लिए आपको पहले बूटा सिंह की कहानी जाननी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।