anjali case delhi kanjhawala accident sultanpuri kiran bedi - India Hindi News कंझावला कांड पर पूर्व IPS किरण बेदी ने पुलिस पर उठाए सवाल, गिनाईं तीन बातें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़anjali case delhi kanjhawala accident sultanpuri kiran bedi - India Hindi News

कंझावला कांड पर पूर्व IPS किरण बेदी ने पुलिस पर उठाए सवाल, गिनाईं तीन बातें

पूर्व पुलिस अधिकारी ने तीन बातें गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की प्रतिक्रिया देने के तरीके में देरी, लोगों में कानून के कम खौफ और सिविल एजेंसियों के साथ पुलिस की एकजुटता में कमी को दिखाता है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 09:33 AM
share Share
Follow Us on
कंझावला कांड पर पूर्व IPS किरण बेदी ने पुलिस पर उठाए सवाल, गिनाईं तीन बातें

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचैरी एलजी किरण बेदी ने दिल्ली के कंझावला कांड पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना के जरिए कानून व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मामले से तीन बातें निकल सामने आती हैं। रविवार को 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। आरोप हैं कि कार चालकों ने कई किमी तक उसे घसीटा था।

पूर्व पुलिस अधिकारी ने तीन बातें गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की प्रतिक्रिया देने के तरीके में देरी, लोगों में कानून के कम खौफ और सिविल एजेंसियों के साथ पुलिस की एकजुटता में कमी को दिखाता है। घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुई थी। हाल ही में युवती का पोस्टमॉर्टम किया गया। 

मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान दीपक खन्ना, मनोज मित्तल, अमित खन्ना, मिथुन और किशन के तौर पर हुई है। आशंका जताई जा रही है कि घटना के वक्त आरोपी नशे में धुत्त थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके हाथ कुछ और सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं।

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद पैरेंट्स को दी थी सलाह
एक चैनल से बातचीत में बेदी ने कहा था, 'भले ही लड़की यह कहे कि इससे आपका कोई मतलब नहीं, लेकिन पैरेंट्स को अपनी बच्ची पर नजर रखना चाहिए।' उन्होंने कहा कि इतनी देर से उसके ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा के पैरेंट्स को और 'जिज्ञासु' होना चाहिए था।

साथ ही पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह जहां रहती थी, उसके पड़ोसियों, फ्लैट के मालिक को  जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यह जाहिर है कि परिवार असफल हुआ है। उन्होंने बताया, 'यह समाज की असफलता है, दोस्त भी असफल हुए हैं।' बेदी ने कहा कि महिलाओं को खतरे के निशानों के बारे में बताने के लिए कहा जाना चाहिए।

मामले की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह देखना चाहिए कि आफताब डेटिंग एप्स पर कितना व्यस्त रहता था। उन्होंने कहा, 'ऐसा जरूर कुछ होगा, जो श्रद्धा ने देखा और जिसके चलते यह अपराध हुआ।'