Andhra Pradesh Vizianagaram passenger train derailed traveling to Rayagada - India Hindi News आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर, 8 यात्रियों की मौत और 20 घायल; पीएम मोदी ने रेल मंत्री से की बात, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Andhra Pradesh Vizianagaram passenger train derailed traveling to Rayagada - India Hindi News

आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर, 8 यात्रियों की मौत और 20 घायल; पीएम मोदी ने रेल मंत्री से की बात

डिविजनल रेलवे मैनेजर ने रविवार को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव व एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। साथ ही एनडीआरएफ टीमों से भी मदद मांगी गई है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादMon, 30 Oct 2023 12:18 AM
share Share
Follow Us on
आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर, 8 यात्रियों की मौत और 20 घायल; पीएम मोदी ने रेल मंत्री से की बात

आंध्र प्रदेश में विजयनगरम में रविवार को 2 ट्रेनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत गई और 20 लोग घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायागडा पैसेंजर ट्रेन के बीच यह टक्कर हुई। डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव व एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। साथ ही एनडीआरएफ टीमों से भी मदद मांगी गई है। दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इनमें देखा जा सकता है कि मौके पर कई सारे लोग मौजूद हैं और कुछ डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। सीएम ने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा।

पीएम मोदी ने रेल मंत्री वैष्णव से बात कर लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयनगरम जिले में दो रेलगाड़ियों की टक्कर होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

चेन्नई के पास ईएमयू के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
इससे पहले, 24 अक्टूबर को चेन्नई में उपनगर आवडि के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के 3 खाली डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते व्यस्त मार्ग पर कई रेलगाड़ियां देरी से चलीं। दक्षिण रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर हुई इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। पटरी से उतरे डिब्बों को हटा दिया गया और उपनगरीय लाइन को शाम 6.30 बजे बहाल कर दिया गया। घटना के बाद खाली ईएमयू रेक के मोटरमैन को निलंबित कर दिया गया। जांच के आदेश दे दिए गए थे। दक्षिण रेलवे ने कहा, 'उपनगरीय ईएमयू ट्रेन की खाली रेक के आखिरी तीन डिब्बे सुबह 5.40 बजे आवडि ईएमयू कार शेड से मुख्य लाइन पर जाते समय आवडि रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए।'
(एजेंसी इनपुट के साथ)