Hindi Newsदेश न्यूज़Andhra Pradesh: Two people died after an under-construction flyover collapsed at Anakapalle in Visakhapatnam - India Hindi News

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर का बीम गिरा; दो की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन के पास अनाकापल्ली में मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर निर्माणाधीन एक फ्लाईओवर के कंक्रीट के दो बड़े बीम गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 6 July 2021 10:12 PM
share Share
Follow Us on

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन के पास अनाकापल्ली में मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर निर्माणाधीन एक फ्लाईओवर के कंक्रीट के दो बड़े बीम गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस दुर्घटना में एक तेल टैंकर और एक यात्री कार कुचल गई।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में कार के चालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तेल टैंकर का चालक और खलासी घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि कार में सवार कुछ अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

— ANI (@ANI) July 6, 2021

राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के विस्तार के हिस्से के रूप में अनाकापल्ली में शंकर मठ जंक्शन पर अब एक इंटरचेंज रोड निर्माणाधीन है। फ्लाईओवर भी परियोजना का एक हिस्सा है और बीम बिछाने का काम अभी प्रगति पर है। मंगलवार शाम दो बीम अचानक गिरने से नीचे से गुजर रहा तेल के टैंकर और कार इसकी चपेट में आ गई। दुर्घटना किस वजह से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका, हालांकि बचाव दल मलबे को हटाने के लिए मौके पर पहुंच गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें