Hindi Newsदेश न्यूज़an user asks the password of prime minister narendra modi s Twitter account PM replied with smiley

यूजर ने पूछा प्रधानमंत्री के टि्वटर अकाउंट का पासवर्ड, मिला ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट आज महिलाएं चला रही हैं। इसी क्रम में कुछ देर के लिए स्नेहा मोहनदास को भी पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैंडल करने का मौका मिला। जिस वक्त वह...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 8 March 2020 12:51 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट आज महिलाएं चला रही हैं। इसी क्रम में कुछ देर के लिए स्नेहा मोहनदास को भी पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैंडल करने का मौका मिला। जिस वक्त वह प्रधानमंत्री का अकाउंट चला रही थीं उसी दौरान उनसे एक यूजर ने प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड पूछा। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट से मजाकिया अंदाज में जवाब दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा गया, न्यू इंडिया... लॉगगिंग इन की कोशिश हो रही है।

 

दरअसल विक्रांत भदौरिया (@vikrantbhadaur6) नाम के यूजर ने टि्वटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्नेहा मोहनदास को टैग करते हुए लिखा, प्लीज पासवर्ड बता दीजिए। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, New India.... try logging in :) 

 

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020

कौन हैं स्नेहा मोहन दास?
प्रधानमंत्री मोदी ने स्नेहा मोहनदास (@snehamohandoss) की एक वीडियो स्टोरी भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह मुझे प्रेरणा देती हैं। इस वीडियो से बता चलता है कि वह गरीबों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था करती हैं। इस वीडियो को जारी करते हुए स्नेहा मोहनदास ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं। उनकी मां ने ही उनमें बेघरों और बेसहारा लोगों को भोजन करने की आदत पैदा की है। इन्होंने भूख से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए भूड बैंक इंडिया नाम से एक पहल भी शुरू की है।

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020

 

आज देश और दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की धूम है। कहीं बसों में महिलाओं की यात्रा फ्री की गई है तो कहीं दफ्तरों में महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने महिला दिवस के दिन देश के भर की सभी ऐतिहासिक इमारतों (एएसआई के तहत आने वाली) में महिलाओं का प्रवेश नि:शुल्क कर दिया है।

 

— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020

महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के प्रमुख नेताओं ने नारी शक्ति की सराहना की और शुभकामनाएं भी दीं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें