Hindi Newsदेश न्यूज़Amit Shah do you have the courage bring back PoK Mehbooba Mufti gives advice - India Hindi News

आपमें हिम्मत है अमित शाह, PoK वापस लाना है तो... महबूबा मुफ्ती ने दी सलाह

महबूबा ने शाह से कहा कि राष्ट्र के हित में वह अपना अहंकार त्याग दें और LoC के दोनों ओर के लोगों के प्रतिनिधियों की बैठक कराएं जैसा कि पूर्व PM वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान किया था।

Amit Kumar पीटीआई, श्रीनगरSat, 27 July 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (PoK) को वापस लाने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक सुझाव दिया है। महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा के लिए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के लोगों के प्रतिनिधियों की एक समिति बनाने का आह्वान किया। पीडीपी के 25वें स्थापना दिवस समारोह में महबूबा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्रत्येक पक्ष के 20 प्रतिनिधियों की एक समिति बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह कहते हैं कि वह कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) वापस लाएंगे, जबकि आप हम मुसलमानों से कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ।’’ पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हालांकि मेरा आपसे एक अनुरोध है। जब तक आप उस हिस्से को वापस नहीं लाते, तब तक इस कश्मीर और उस कश्मीर के प्रतिनिधियों की एक समिति बनाइए तथा हमें साथ लाइए। हम साल में दो बार एक साथ बैठेंगे और हमारे सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’’

उन्होंने शाह से कहा कि राष्ट्र के हित में वह अपना अहंकार त्याग दें और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर के लोगों के प्रतिनिधियों की बैठक कराएं जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान किया था। महबूबा ने कहा, ‘‘क्या आपमें हिम्मत है अमित शाह साहब? आप कहते रहते हैं कि आप उस कश्मीर को वापस लाएंगे। वह कश्मीर बहुत दूर है, उनके 20 प्रतिनिधि और हमारे 20 प्रतिनिधि लाइए और हमें एकसाथ बैठने दीजिए।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या आप ऐसा कर सकते हैं? क्या आपमें ऐसा करने की हिम्मत है? क्या आपमें वाजपेयी की तरह देशभक्ति है कि आप जम्मू कश्मीर के लिए अपने अहंकार का त्याग कर दें?’’ महबूबा ने देशभर की जेलों में बंद कश्मीरी युवाओं को रिहा करने का भी आह्वान किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें