Hindi Newsदेश न्यूज़Amit Malviya shared video TMC MLA Naren Chakraborty threatening voters - India Hindi News

VIDEO: वोट देने मत आना, नहीं तो नतीजा भुगतना; बंगाल में TMC विधायक ने BJP समर्थकों को धमकाया

बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो शेयर किया है, जिमें वो भगवा पार्टी के मतदाताओं को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो के

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताTue, 29 March 2022 11:56 AM
share Share

बीजेपी बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बीजेपी के वोटरों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। नरेन चक्रवर्ती  वीडियो में कह रहे हैं कि भाजपा को वोट दिया तो चुनाव के बाद देख लेंगे। इसके साथ ही वह यह भी कह रह हैं कि यदि भाजपा को वोट नहीं दिया तो वे राज्य में रह सकेंगे और काम-धंधा कर सकेंगे, टीएमसी उनका समर्थन करेगी। 

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग की है। मालवीय ने बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की भी आलोचना की और उन पर ऐसे विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

'ममता ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रहीं'
मालवीय ने कहा, "आसनसोल के पांडवेश्वर से टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती भाजपा मतदाताओं और समर्थकों को खुली धमकी दे रहे हैं। वे कहते हैं कि भाजपा समर्थक बाहर न आएं और वोट न दें, नहीं तो परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए, लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण देती हैं।"

12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव
आसनसोल लोकसभा सीट और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है। आसनसोल सीट से सांसद रहे बाबुल सुप्रियो के पिछले साल अक्टूबर में भाजपा के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हुई। बाद में वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भाजपा ने विधायक अग्निमित्रा पाल को उतारा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें